शॉकिंग! एक सप्ताह में ही बदला नियम, सोमवार से एक दिन पानी सप्लाई बंद रहेगी?

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  शहर में प्रतिदिन पानी सप्लाई करने व कटौती रद्द करने का निर्णय एक सप्ताह ही क्रियान्वित किया जा सका। अब सोमवार से सप्ताह में एक दिन पानी सप्लाई बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस नई व्यवस्था का टाइम-टेबल भी मनपा के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट द्वारा शनिवार को जारी किया गया।

मनपा द्वारा शहर में प्रतिदिन औसतन 480 एमएलडी पानी सप्लाई किया जाता है। पवना डैम के शत-प्रतिशत भर जाने के बाद 7 अगस्त से प्रतिदिन पानी सप्लाई की शुरुआत की गई थी। शहर की बढ़ती आबादी व नल कनेक्शन की संख्या में भारी वृद्धि के चलते जलशुद्धिकरण व वितरण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। प्रतिदिन पानी सप्लाई शुरू किए जाने के बाद शहर के अधिकांश भागों में कम प्रेशर तथा पानी सप्लाई का समय अत्यधिक कम होने की शिकायतें की जा रही हैं। मनपा की पानी सप्लाई की क्षमता व पानी की बढ़ती मांग को दृष्टि में रखते हुए समान रूप से सप्लाई हेतु सभी मुख्य पाइपलाइनों में से एक को बंद रखना जरूरी है।

सभी भागों में एक-एक दिन पानी सप्लाई बंद रखी जाए तो शेष भागों में प्रेशर के साथ सप्लाई की जा सकेगी। यह दावा करते हुए मनपा प्रशासन ने सोमवार से सभी भागों में सप्ताह में एक-एक दिन पानी सप्लाई बंद रखे जाने का निर्णय लिया है। नागरिक अनावश्यक रूप से पानी का स्टॉक न करें। पानी बासी नहीं होता, इसलिए अतिरिक्त पानी न फेंकें, अंडरग्राउंड टंकियों एवं बिल्डिंग के ऊपर बनी टंकियों की वाटर प्रूफिंग पर ध्यान दें, घरों में नल, फ्लश एवं पाइपलाइन अच्छी क्वालिटी की हों जिससे पानी लीक न हो सके, घर से बाहर जाने से पहले नल व फ्लश आदि बंद कर दें, टंकियों को ओवरफ्लो न होने दें, पानी बर्बाद न होने दें तथा पानी सप्लाई को लेकर शिकायतें सारथी हेल्पलाइन के नं। 8888006666 पर दर्ज कराएं। यह अपील मनपा प्रशासन द्वारा की गई है।