SHOCKING: IT सिटी बेंगलुरु बना ‘बेवफ़ाई’ की राजधानी, ‘लव-अफेयर्स’ को लेकर हुए सर्वाधिक ‘मर्डर’

बेंगलुरु: समाचार ऑनलाइन-  देश का बेंगलुरु शहर IT सिटी और इसकी सुंदरता के कारण प्रसिद्ध है. लेकिन अब इसकी एक ओर नई पहचान सामने आई है. अब यह प्यार, सेक्स और धोखा की राजधानी बनते जा रहा है. पिछले कुछ समय में बेंगलुरु में प्यार के नाम पर कई धोखे, विश्वासघात और फिर मर्डर के रोंगटे खड़े कर देने वाले मामले सामने आए हैं. हाल ही में एक एक्स्ट्रा मैरिटल वेबसाइट द्वारा इससे संबंधित कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं, जो कि सोचने पर मजबूर करने वाले हैं.

हाल ही में खुलासा हुआ है कि शहर ऐसे सर्वाधिक मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें पति ने अपनी पत्नी या पत्नी ने अपने पति का मर्डर कर दिया या उन्हें नुकसान पहुंचाया है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह उनके ‘एक्स्ट्रा मैरिटल’ अफेयर के बीच रोड़ा बन रहे थे.

वेबसाइट Gleeden द्वारा जारी किए गए आंकडें इस बात को और पुख्ता करते हैं.

 

love

 

एक्स्ट्रा मैरिटल वेबसाइट पर बेंगलुरु के 1.35 लाख लोग रजिस्टर्ड

वेबसाइट  Gleeden के मुताबिक उसके बेंगलुरु के 1.35 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जो कि देश के किसी भी शहर की तुलना में सबसे अधिक है. इस तरह बेंगलुरु शहर ‘बेवफाई’ की  राजधानी के रूप में सामने आया है. इन यूजर्स में 43,200 महिलाएं हैं, जो कि अपनी शादी के बाहर आजादी और excitement की तलाश में हैं. वहीं इनमें 91,800 रजिस्टर्ड पुरुष यूजर्स हैं.

कर्नाटक, दिल्ली और तमिलनाडु में ‘लव’ बना मर्डर का कारण

वहीं नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि, प्रेम-प्रसंग हत्याओं का सबसे बड़ा और मुख्य कारण है. कर्नाटक, दिल्ली और तमिलनाडु में साल 2001 और 2017 के दौरान ‘लव-अफेयर्स’ मर्डर का दूसरा सबसे बड़ा कारण था।

बेंगलुरु में पुलिस द्वारा संचालित की जाने वाली हेल्पलाइन ‘वनिता सहाय वाणी’ में एक सप्ताह के अंदर  लगभग 40 शिकायतें ऐसी शिकायतें मिलती हैं, जो अफेयर्स और इससे शादीशुदा जीवन में होने वाली क्षति को लेकर होती है।

पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने भी माना कि,  “अधिकतर भयावह हत्याएं, हमले, अपहरण  आदि जघन्य अपराध गुप्त प्रेम संबधों के कारण किए जाते हैं. उनके मुताबिक दिन-प्रतिदिन इस तरह के मामले खतरनाक रूप लेते जा रहे हैं. यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है और इसे रोकने की आवश्यकता है.”

सिटी क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (CCRB) ने भी स्पष्ट किया है कि अधिकतर पति या पत्नी द्वारा अपने धोखेबाज पार्टनर को खत्म करने के लिए हत्याएं की जाती हैं। यही नहीं इसमें बच्चों तक की जान ले ली जाती है.

मोबाइल डेटिंग ऐप और पार्टनर के साथ संवाद की कमी एक्स्ट्रा मैरिटल की वजहें

फैमिली एंड मैरिटल काउंसलर अश्विनी ए कहती हैं, “प्यार एक killer है। एक रिश्ते में धोखा महसूस करने के बाद आदमी को संभालना मुश्किल हो जाता है. कुछ लोग बहुत ज्यादा गुस्सा और नाराजगी में कुछ भी कर गुजरते हैं.

उनका कहना है कि मोबाइल डेटिंग ऐप, बोरियत, पार्टनर के बीच संवाद की कमी, अस्वीकृति का डर जैसी बातें एक्ट्रा मैरिटल अफेयर का कारण बन रही हैं. इसलिए कपल्स को एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताना चाहिए और गैजेट्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए. इसके साथ ही अपनी नैतिक और सामाजिक सीमाओं को खोने पर खुदका नियंत्रण रखना चाहिए.”