Shocking: सिर धड़ से अलग होने के बाद भी डेढ़ साल तक जिन्दा रहा मुर्गी का चूजा

समाचार ऑनलाइन – दुनिया में ऐसे–ऐसे अजूबे होते हैं जिनके बारे में हम कभी कल्पना भी नहीं सकते हैं. अब किसी ने सोचा था क्या कि किसी जीव की गर्दन कट जाए तब भी वह जीवित रह सकता है. नहीं ना, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. अब देखिए ना एक चूजे की गर्दन कट गई थी फिर भी वो लगभग डेढ़ साल तक जिन्दा रहा. यह देखकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. कोई यह नहीं समझ पाया की आखिर ऐसा हुआ कैसे?

हालांकि यह घटना को काफी समय हो गया है, लेकिन इसका खुलासा हाल ही में हुआ है. बता दें कि यह घटना 70 साल पहले कोलराडो की है. यहां एक किसान और उनकी पत्नी अपने फार्म की सफाई कर रहे थे. तभी उन्होंने  चूजों का भी सफाया करने की भी सोची. जब उन्होंने माइक नाम के चूजे का सर धड़ से अलग किया तो वो दोनों हक्के बक्के रह गए. क्योंकि सर के अलग हो जाने के बाद भी चूजे में हलचल थी. इसके बाद चूजा लगभग 18 महीने तक जिन्दा रहा.

बाद में डॉक्टर्स ने बताया कि सिर काटते वक्त चूजे की गले की नस नहीं कटी थी और एक ब्लड क्लॉट ने खून को बहने से रोक दिया. इसी वजह से यह करिश्मा हुआ और सर के अलग हो जाने के बाद भी माइक जीवित रहा.