SHOCKING: मौत के 1 साल बाद तक भी डेडबॉडी में होती हैं ‘ये’ मूवमेंट्स, जानें हैरान करने वाले सच

समाचार ऑनलाइन- दुनिया का एक अटल सत्य है, वो है मौत. सभी जानते है कि एक दिन सभी को इस दुनिया से अलविदा कह जाना है. यह सत्य कटु है, लेकिन सत्य है. वही इससे जुड़ा एक ओर रहस्य है, जिसपर से अभी तक पूरी तरह से पर्दा नहीं उठ पाया है, कि आख़िरकार मौत के बाद हमारे शरीर के साथ वास्तव में क्या होता है? इसीलिए अभी तक इस पर कई शोध किए जा चुके हैं. ऐसे ही एक शोध में खुलासा हुआ कि मरने के बाद इन्सान की डेडबॉडी में 1 साल से अधिक समय तक मूवमेंट होता है. मतलब बॉडी खिसकती रहती है.

इस रिसर्च को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे मौत का वक्त पता लगाने में मदद मिलेगी. अर्थात किसी अनजान शव के मिलने पर इस शोध के जरिए पुलिस को मामला सुलझाने में सहायता मिल सकेगी.

आस्ट्रेलिया के रिसर्चर एलीसन विलसन ने किया है शोध, डेडबॉडी पर 17 महीने तक रखी नजर
जी हाँ, इस तरह का दावा आस्ट्रेलिया के एक वैज्ञानिक ने किया है. रिसर्चर एलीसन विलसन ने अपनी रिसर्च में 17 महीने तक एक डेडबॉडी पर नजर रखी थी. इसलिए उन्होंने 17 महीने तक डेडबॉडी की मूवमेंट को कैमरे में कैद किया जाता रहा. विलसन ने एक सुनसान सी जगह पर डेडबॉडी रखी थी. उनकी टीम लगातार उस पर नजर रख रही थी. जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई.

हर 30 मिनट में ली गई डेडबॉडी की फोटो
इसके कार्य के लिए एक टीम तैनात की गई थी, जो हर 30 मिनट के बाद डेडबॉडी की फोटोज खींचती थी. जब अंत में फोटोज को मैच किया गया तो, सब हैरान रह गए. क्योंकि फोटोज में डेडबॉडी की मूवमेंट बदलती रही.

एलीसन विलसन के शोध के मुताबिक-

–    बॉडी का एक हाथ जो शरीर के नीचे था, धीरे-धीरे वो शरीर के ऊपर पहुंच गया.

–    डेडबॉडी में सबसे पहली हरकत उसके डिकंपोज होने के शुरुआती दौर में दर्ज हुई.

–    पता चला कि डेडबॉडी में मूवमेंट शव के सड़ने की वजह से होती है. अर्थात शरीर के सड़ने से लेकर डेडबॉडी के सूखने तक हरकत होती रहती है.

–    डेड बॉडी के कई अंग मृत्यु के कई घंटे बाद तक काम करते रहते हैं.

–    इसलिए ट्रांसप्लांट करने वाले अंग (दिल, गुर्दा और कलेजा) को मौत के आधे घंटे के अंदर निकाल लेना चाहिए. साथ ही 6 घंटे के दरम्यान ही अंगों को दूसरे जरुरतमन्द इन्सान के शरीर में ट्रांसप्लांट कर देना चाहिए.

हालांकि माना जाता है कि मौत के बाद हार्ट बिट के बंद होने, मौत के 5 मिनट बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने, कोशिकाएं के निर्जीव होने आदि स्थिति पैदा को ‘प्वाइंट ऑफ नो रिटर्न’ कहते हैं. अर्थात शरीर मर जाता है. लेकिन अब यह बात सामने आई है कि आत्मा निकल जाने के बाद भी मृत शरीर में 1 साल तक हलचल जारी रहती है.

visit : punesamachar.com