पुणे में चौकाने वाला मामला, महिला ने ऐसी जगह सोना छुपाया था कि चेकिंग करने वाले पुलिस भी हैरान रह गए
पुणे, 18 फरवरी – विदेश से भारत कोई भी समान लाने के लिए ज्यादा पैसे देने होते है. इसलिए लोग तस्करी का रास्ता चुनते है. इसके लिए कोई कौन सा रास्ता चुनेगा कहा नहीं जा सकता है। कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने बादाम विदेशी नोट में छुपा कर लाया था. अब एक महिला ने अपने शरीर के निजी अंगो में छुपा कर सोना लाते हुए पकड़ी गई है.
Comments are closed.