शॉकिंग ! मुख्यमंत्री पर बड़ा आरोप, नई सीएनजी और ई-बसों से यात्री गायब

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पीएमपीएमएल के काफिले से पूरानी बसें हटाने नई बसें काफिले में जुड़ने की राह प्रशासन देख रहा है. जुलाई के पहले सप्ताह में पीएमपी के काफिले में 70 सीएनजी और 50 इलेक्ट्रिक नई बसें आयी है. लेकिन केवल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों इन नई बसों का उद्घाटन करने का आग्रह सत्ताधारियों का होने से अब तक नई बसें यात्रियों की सेवा में नहीं जुड़ पायी है. जिससे यात्रियों पर पुरानी, खराब बसों से यात्रा करने की नौबत आ गई है.

12 वर्ष से अधिक पुरानी करीब 120 बसें है पीएमपी के काफिले में 12 वर्ष से अधिक पुरानी करीब 120 बसें हैं. कुछ बसों की आयु 15 वर्ष से अधिक भी है. संचालक मंडल के निर्णय के अनुसर 12 वर्ष से ज्यादा पुरानी बसों को काफिले से हटाना जरूरी है. लेकिन उन बसों की जगह नई बसें उपलब्ध नहीं होने से पीएमपी प्रशासन द्वारा पुरानी बसों से ही सेवा दी जा रही है. जिससे यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा लगातार सामने आया है. हर एक से दो महीने में कम से कम एक बस में आग लग जाती है. पएमपी की अपनी बसों के ब्रेकडाउन की मात्रा औसतन 60 प्रतिशत है. उनमें ज्यादातर पुरानी बसों का समावेश है. नई बसें काफिले में शामिल होने के बाद पुरानी बसों का स्क्रैप करने की प्रशासन की भूमिका है.

शहर में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलेगी स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर में 500 इलेक्ट्रिक बसें ली जाएगी. दो चरणों में इन बसों की खरीदी की जाएगी. पहले चरण में 150 तथा बाद में 350 बसों की खरीदी का तय किया गया है. पहले चरण की 150 बसों में 25 बसें 9 मीटर लंबाई है, जो काफिले में दाखिल हो गई है. शेष 12 मीटर लंबाई की 125 बसों में 50 बसें भी पीएमपी को मिली है. जुलाई महीने के पहले सप्ताह से यह बसें मिलने लगी है. साथ ही कुल 400 सीएनजी बसों की खरीदी की जाएगी. इनमें से करीब 70 बसें मिली है. ई-बसें और सीएनजी बसें इस प्रकार से कुल 80 से अधिक बसों के आरटीओ के पास रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी होने की जानकारी अधिकारियों ने दी. बसें तैयार होने के बावजूद यात्रियों की सेवा में नहीं जुड़ी है. बसें कब रूट पर दौड़ेंगी? इसका जवाब किसी के पास नहीं है. गौरतलब है कि इन नई बसों का लोकार्पण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों करने का आग्रह सत्ताधारियों का है. सत्ताधारियों के आग्रह के कारण नई बसें रूट पर नहीं आ रही और यात्री इन नई बसों की सेवा से वंचित है.