शॉकिंग ! एक सप्ताह में 9 लाख के वाहन चोरी : पुलिस को चुनौती

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन –   पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की सीमा में चाकण, आलंदी, निगड़ी, पिंपरी, तलेगांव, वाकड़ और हिंजवड़ी परिसर से करीब 9 लाख 2 हजार रुपए कीमत की वाहन चोरी हुई है. इनमें 6 टू-व्हीलर और एक कार शामिल हैं. इस संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशनों में गुरुवार को केस दर्ज कराया गया. वाहन चोरी की ये घटनाएं पिछले एक सप्ताह में शहर के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज कराए गए है.

दिनेश मधुकर मेश्राम (उम्र 31 वर्ष, नि. पिंपलगांव, चाकण) ने चाकण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. दिनेश ने अपनी 25 हजार रुपए कीमत की टू-व्हीलर 14एफबी 3258 घर के पीछे खाली जगह पर पार्क की थी. टू-व्हीलर का हैंडल लॉक था जिसे तोड़कर टू-व्हीलर चोरी कर ली. यह घटना 8 नवंबर की सुबह 6 बजे सामने आई. इस मामले में चोरी का केस दर्ज किया गया है. शुभम भगवान तोडकर (उम्र 23 वर्ष, नि. यमुनानगर, निगड़ी) ने निगड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपनी 25 हजार रुपए कीमत की टू-व्हीलर 10 नवंबर को निगड़ी स्थित मधुकर पवले फ्लाइओवर के नीचे पार्क की थी. यह टू-व्हीलर चोरी हो गई.

गुलाब व्यंकट पवार (उम्र 34 वर्ष, नि. तलेगांव दाभाड़े) ने मंगलवार  की रात 9 बजे अपनी टू-व्हीलर तलेगांव दाभाड़े के पुरुलेकर हाईस्कूल के पास पार्क की  थी. यह रात में ही चोरी हो गई. ज्ञानोबा सखाराम निलकर, निखिल ज्ञानेश्वर फेगडे, शिवरंजन सत्यरंजन घठक की भी टू-व्हीलर चोरी हो गई.
कार चोरी

अमित विजय भाटकर (उम्र 42 वर्ष, नि. चिंचवड़) ने अपनी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. अमित की पिंपरी के मोरवाड़ी के स्पार्कलर्स कार स्पा नाम की वॉशिंग सेंटर दुकान है. उनके ग्राहक रितेश कुमार युवराज सूर्यवंशी ने अपनी 7 लाख 50 हजार रुपए की कार (एमएच 12 आरके1579) अमित के वॉशिंग सेंटर में बुधवार की शाम छह बजे वॉशिंग के लिए दिया था. यह कार चोरी हो गई. इस मामले में केस दर्ज किया गया है. पिंपरी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

visit : punesamachar.com