मसूद अजहर को पाकिस्तान में भी लगा झटका, संपत्ति जब्त करने का आदेश, यात्रा पर भी लगा रोक 


इस्लामाबाद : समाचार एजेंसी –
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् दवारा बुधवार को जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किये जाने के एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने भी उसपर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान ने मसूद अजहर की चल और अचल संपत्ति को जब्त करने और देश के अंदर और बाहर यात्रा करने पर प्रतिबंधित करने का एलान कर दिया है।

बुधवार को जारी एक अधिसूचना में पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय ने कहा, संघीय  सरकार यह आदेश देकर प्रसन्न है कि अजहर के खिलाफ संकल्प 2368 (2017) को पूरी तरह से लागू किया जाये।

पाकिस्तान सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिसूचना के अनुसार मसूद अजहर के खिलाफ प्रतिबंधों के कार्यान्यवन के लिए जरुरी कार्रवाई की जाये। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान अजहर पर लगाए गए प्रतिबंधों को तुरंत लागू करेगा।

अब पाक में नज़रबंद रहेगा अजहर
पाकिस्तान ने अजहर पर जो प्रतिबंध लगाए हैं उनमे संपत्ति, यात्रा पर रोक के साथ हथियारों की खरीद पर भी रोक शामिल हैं। आदेश में कहा गया है कि मसूद अजहर से जुडी हुई सभी सम्पतियों, आर्थिक और वित्तीय संसाधनों  पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाये। यह रोक व्यक्तिगत, सामूहिक और अंडरटेकिंग पर एक साथ लागू होगी। इस आदेश में किसी दूसरे देश में मसूद को शरण देने पर रोक लागू होगी। मसूद अजहर को कोर्ट की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान में  आने-जाने पर रोक नहीं लगेगी।

गौरतलब है कि जैश ए मोहम्मद संगठन के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने बुधवार को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है। इससे पहले चीन मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रयासों में कई बार रोड़ा अटका चूका था। मसूद अजहर के संगठन ने इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।