अरब सागर नहीं राजभवन में बनाया जाए शिवस्मारक: खेडेकर

अमरावती | समाचार ऑनलाइन – मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम खेडेकर ने शिवस्मारक को अरब सागर के बजाए राजभवन में बनाने की मांग की है। गौरतलब है कि दो दिन पहले शिवस्मारक के उद्घाटन के दौरान अरब सागर में बोट पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस हादसे को ध्यान में रखते हुए ही खेडेकर ने उक्त मांग की है।

12 लाख के दुर्लभ मांडूल सहित दो तस्कर गिरफ्तार

खेडेकर ने कहा कि शिवस्मारक ऐसे जगह होना चाहिए, जहां हर कोई आसानी से जा सके। सरकार को यह समझना चाहिए कि आम व्यक्ति 200 रुपए खर्च कर शिवस्मारक के दर्शन के लिए नहीं जा सकता।

मालूम हो कि शिव स्मारक के उद्घाटन के लिए 25 लोगों को लेकर जा रही बोट चट्टान से टकराकर अरब सागर में पलट गई थी। बोट में मुख्यसचिव सहित अन्य अधिकारी भी सवार थे। इस दुर्घटना में एक युवक की डूबकर मौत हो गयी थी। मृतक का नाम सिद्धेश पवार है।