दिल्ली में अमित शाह से मिले विधायक शिवेंद्रराजे, ‘इस’ मुद्दे पर हुई चर्चा

सतारा : ऑनलाइन टीम – सातारा के विधायक, अजिंक्यतारा सहकारी चीनी कारखाना के निदेशक, सातारा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चेयरमैन विधायक शिवेंद्रराजे भोसले ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा के साथ मुलाकात की। इस दौरान पश्चिमी महाराष्ट्र के भाजपा विधायकों और सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ चीनी उद्योग के मुद्दे पर चर्चा की है।

चीनी उद्योग के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा विधायकों और सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की। बैठक के दौरान चीनी मिलों के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्रीय स्तर से चीनी मिलों की मदद करना था। देवेंद्र फड़नवीस ने चीनी कारखानों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

फड़नवी, शिवेंद्रराजे भोसले के अलावा इस दौरान सांसद रणजितसिंह नाईक निंबाळकर, पंकजा मुंडे, विधायक रणजितसिंह मोहिते-पाटील, राहुल कूल, पृथ्वीराज देशमुख सहित विधायक और चीनी उद्योग से संबंधित सांसद उपस्थित थे। बता दें कि बीजेपी ने राज्य में महाविकास अघाडी के खिलाफ एक मजबूत गढ़ बना लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। उनके साथ भाजपा के विधायकों और सांसदों की मौजूदगी ने राजनीतिक हलकों में भौंहें चढ़ा दी हैं।