महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : रुझान देख बदला शिवसेना का सुर, उद्धव ठाकरे ने की ’50-50′ की बात

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अभी तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की जोड़ी महाराष्ट्र में सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि कुछ सीटों में जरूर उलट फेर हुआ। परली से भारतीय जनता पार्टी के पंकजा गोपीनाथ मुंडे को झटका लगा है। वहीं सतारा लोकसभा उपचुनाव से भी में उदयनराजे भोसले के रूप में बीजेपी को झटका लगा है। गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं। इसमें बीजेपी-शिवसेना 159, कांग्रेस-एनसीपी 105, अन्य 24 सीटों पर आगे चल रहे है।

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘शिवसेना और हमारे (भाजपा) के बीच जो तय हुआ है, उसके अनुसार ही हम आगे बढ़ने वाले हैं। जो कुछ भी तय हुआ है, वह उचित समय पर पता चल जाएगा। 15 निर्दलीय विधायक हमारे संपर्क में हैं और वे हमारे साथ आने को तैयार हैं। बाकी अन्य भी हमारे साथ आ सकते हैं। इनमें से अधिकतर भाजपा और शिवसेना के ही असंतुष्ट लोग हैं।’

उद्धव ठाकरे की बड़ी बात –
रुझानों को देखते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के साथ 50-50 फॉर्मूला तय हुआ था। हमारा पक्ष साफ है कि इस फॉर्मूले पर अमल किया जाए। इसमें बड़े भाई और छोटे भाई की कोई बात नहीं है। अब समय आ गया है जो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ तय हुआ था, उसको लागू किया जाए।

visit : punesamachar.com