पानी के लिए शिवसेना का हंडा मोर्चा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पानी कटौती रद्द कर पिंपरी चिंचवड़ में जलापूर्ति सुचारू बनाने की मांग को लेकर शिवसेना की ओर से गुरुवार को पिंपरी चिंचवड़ मनपा के अ क्षेत्रीय कार्यालय पर हंडा मोर्चा निकाला गया। यहां जलापूर्ति विभाग के उपअभियंता दिपक कुंभार को अपनी मांग का ज्ञापन दिया गया। इसमें दो दिन के भीतर जलापूर्ति सुचारू न होने की सूरत में शिवसेना स्टाइल में आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
शिवसेना नगरसेवक अमित गावडे के नेतृत्व में निकाले गए इस मोर्चे में बालासाहेब वाल्हेकर, उपशहरप्रमुख अमोल निकम, पिंपरी विधानसभा महिला संगठक सरिता साने, समन्वयक भाविक देशमुख, विभागप्रमुख पार्थ गुरव, उपविभागप्रमुख विकास भिसे, महेश जाधव, शाखाप्रमुख शरद जगदाळे, दिपक कोटकर, त्रिभुवन मुल्ला, युवा अधिकारी  सागर पांढारकर, निलेश जांभले, सचिन नागपुरे, अनुजा कुमार आदि शामिल हुए।
नगरसेवक अमित गावडे ने कहा कि, पवना बांध में 100 फीसदी जलसंचय रहने के बाद भी शहरवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। प्रभाग क्रमांक 15 के सेक्टर नंबर 24 से 28 , निगडी, प्राधिकरण, निगडी गावठाण इन इलाकों में पानी की किल्लत भीषण बन गई है। यहां अपर्याप्त दाब से पानी की आपूर्ति की जा रही है। कई जगहों पर पानी की पाइपलाइन में लीकेज है जिससे चैंबरों का गंदा पानी उसमें मिश्रित हो रहा है। इस दूषित पानी से लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बढ़ गया है। इस बारे में लगातार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग सकी है।