Twitter पर शिवसेना का उड़ रहा मजाक, ट्रेंड होने लगा ‘तुमसे न हो पाएगा’

मुंबई, 12 नवंबर – महाराष्ट्र में सोमवार का दिन पुरे ड्रामे से भरा रहा. दोपहर तक शिवसेना आसानी से एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाती दिख रही थी लेकिन शाम होते होते सब कुछ बदल गया. इन सबके बीच अब शिवसेना खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. राज्यपाल से शिवसेना ने 48 घंटे का समय मांगा था लेकिन राज्यपाल ने अतिरिक्त समय देने से इंकार कर दिया। इसके बाद राज्यपाल ने एनसीपी से सरकार बनाने के लिए पूछा। इसके लिए भी एनसीपी को 24 घंटे का वक़्त मिला है.

  #tumSENAhoPayga ट्रेंड होने लगा  
महाराष्ट्र में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक समीकरण के बाद ट्विटर पर #tumSENAhoPayga ट्रेंड होने लगा. इस पर यूजर्स ने शिवसेना की जमकर खिंचाई की और उसका मजाक उड़ाया।
एक यूजर ने तो इस पुरे मामले को तीन कार्टून में निपटा दिया। शिवसेना समर्थन के लिए एनसीपी के पास गई. एनसीपी उसे कांग्रेस के पास लेकर गई और फिर जैसे ही सत्ता का फल शिवसेना को मिलना था, उसके नीचे से एनसीपी आधार निकाल कर ले गई.
  अंडरग्राउंड होने का समय अब आ गया है  
एक यूजर ने लिखा कि शिवसैनिकों की स्थिति इस समय बड़ी गंभीर हो गई है. उनके अंडरग्राउंड होने का समय अब आ गया है.
एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि बीजेपी, शिवसेना को कह रही है कि आपके साथ प्रैंक हुआ है.  इससे पहले शिवसेना सरकार बनाने कि हर कोशिश में जुटी रही. आदित्य ठाकरे समेत कई पार्टी नेताओं ने सोमवार शाम गवर्नर से राजभवन में मुलाकात की.
इसके बाद आदित्य ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना नेताओं ने राज्यपाल को बताया कि वे सरकार बनाना चाहते है. उन्होंने दो दिनों का समय मांगा था, लेकिन राज्यपाल ने वक़्त नहीं दिया। सत्ता के फेर में शिवसेना फंसती नज़र आ रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी शिवसेना को कांग्रेस और एनसीपी दोनों की तरफ से लगा है.