पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ शिवसेना का विरोध प्रदर्शन

मुंबई : ऑनलाइन टीम – बजट के बाद महंगाई बढ़ने लगी है। गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में पेट्रोल 86.65 रुपये लीटर हो गया है। इतना ही नहीं एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़ गए हैं। बता दें कि बजट में पेट्रोल और डीजल पर कृष‍ि इन्फ्रा सेस लगा दिया गया है, लेकिन सरकार का कहना है कि इसका आम उपभोक्ता पर असर नहीं होगा।

इंडियन ऑयल के मुताबिक उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलिंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंंगे। एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़ गए हैं। इसके लिए दिल्ली में 719 रुपये प्रति सिलिंडर, कोलकाता में 745.50 रुपये प्रति सिलिंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलिंडर देना होगा।

इस बीच शिवसेना ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई को लेकर शिवसेना आज से केंद्र सरकार को घेरने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे से शिवसेना पूरे महाराष्ट्र में तेल की महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली है।

बजट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में इजाफा हुआ है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत बान्नवे रुपये छियासी पैसे प्रति लीटर हो गई है। शिवसेना आरोप लगा रही है कि केंद्र की नीतियों की वजह से तेल की कीमतें बढ़ती चली जा रही हैं। जिससे आम आदमी बेहाल है। इस पर आज शिवसेना विरोध प्रदर्शन करेगी।