शिवसेना-एनसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : पाकिस्तान के जैसा महाराष्ट्र के राजनीति में हुआ सर्जिकल स्ट्राइक, समर्थन का फैसला अजित का, पार्टी का नहीं

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में आज सुबह भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। तमाम अटकलों और कयासबाजियों के बीच राज्य में भारतीय जनता पार्टी एनसीपी के साथ मिलकर सरकार गठन में कामयाब रही है। बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर से शपथ ले ली है। साथ ही एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

अभी से थोड़ी देर पहले शिवसेना-एनसीपी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ‘अजित पवार द्वारा लिया गया फैसला केवल और केवल उनका व्यक्तिगत है। यह एनसीपी पार्टी के खिलाफ है।’ पवार ने कहा कि हमें सुबह 6:30 बजे पता चला कि फडणवीस सीएम और अजित पवार  डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। अजित पवार के इस फैसले से हम खुद हैरान है।’ एनसीपी प्रमुख ने आगे कहा कि ‘एनसीपी का कोई भी कार्यकर्ता बीजेपी के साथ नहीं जायेंगे। जो जाना चाहते है उन्हें मालूम होने चाहिए हमारे पास भी सभी सीटें नहीं है यह नियम और कानून के खिलाफ है। सभी को दलबदल कानून के बारे पता होना चाहिए। इस मामले में हमे जो एक्शन लेना है हम लेंगे।’

वहीं एनसीपी विधायक राजेंद्र शिंगने ने कहा कि हमे फिल्कुल नहीं पता था कि हम शपथ विधि के लिए राजभवन जा रहे है। बता दें कि सुबह अजित पवार के साथ राजेंद्र मौजूद थे। हालांकि अब उन्होंने कहा कि ‘हम शरद पवार के साथ है।’ इन सब के दौरान पवार ने कहा कि अजित पवार के साथ जो विधायक गए थे वो अब धीरे-धीरे हमारे साथ आ रहे है। अजित पवार विधायकों का बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। उनके पास शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायक दल की चिट्ठी थी। इसका वो फ़ायदा उठाये।’

कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘हम जो भी करते है डंके के चोट पर करते है। सत्ता के लिए जो खेल चल रहा है उसे पूरी दुनिया देख रही है। जिस तरह पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था वैसे ही महाराष्ट्र के राजनीति में आज सर्जिकल स्ट्राइक किया गया।’