शिवसेना-मनसे कार्यकर्ता में झड़प, मनसे उपाध्यक्ष की आंख में लगी चोट

मुंबई : ऑनलाइन टीम – शिवसेना और मनसे कार्यकर्ताओं के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर कई तरह के विवाद चलते रहे हैं। इस बार दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच स्थानीय ड्रेनेज की सफाई से शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया। बताया जा रहा है कि मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व में सफाई न होने के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। झड़प में मनसे उपाध्यक्ष प्रवीण मर्गज की आंख में चोट लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जोगेश्वरी के पूर्व वार्ड 73 में शिवसेना पार्षद प्रवीण शिंदे के घर के पास मजास नाले की सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान मनसे उपाध्यक्ष प्रवीण मर्गज समेत मनसे के कार्यकर्ता वहां जमा हो गए। उन्होंने वहां मौजूद ठेकेदार से कुछ पूछताछ की। तभी शिवसेना नगरसेवक प्रवीण शिंदे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच गए। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी और देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गई।

प्रवीण मर्गज की आंख में लगी चोट –

मेघवाड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव पिपळे ने बताया कि हाथापाई में मनसे नेता प्रवीण की बायीं आंख में चोट आई है। आगे विवाद को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बीच मेघवाड़ी पुलिस ने मनसे और शिवसेना के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।