शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का फडणवीस पर पलटवार, कहा- ‘लेडीज बार में डांस करनेवाले…’

बुलढाणा : शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने भाजपा नेता और विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस पर किए गए विवादित बयान पर शिवसेना और भाजपा में अच्छी खासी ठन गई है। संजय गायकवाड की रात की उतरी नहीं होगी और सुबह बाइट दिया होगा, फ़डणवीस के इस टिप्पणी के बाद विधायक गायकवाड ने एकबार फिर से बयान दिया है। लेडीज बार में डांस करने वाले लोग फडणवीस के सहयोगी मंत्री थे। बुलढाणा के पालक मंत्री थे, ऐसा पलटवार गायकवाड ने किया है। साथ ही नारायण राणे, नितेश राणे जैसे भाजपा के कुछ लोग मुख्यमंत्री पर बहुत ही निचले स्तर पर जाकर टिप्पणी करते हैं। आप हमारे नेता पर टिप्पणी करेंगे और हम आपकी पूजा करेंगे क्या? यह सवाल विधायक गायकवाड ने उठाया।

विधायक गायकवाड ने कहा कि मैंने मीडिया को कब बाईट दिया इसकी जानकारी उन्हें नहीं होगी। मैंने शाम को 5 बजे बोला था। उस समय सुबह नहीं था। टल्ली राम पालने की आदत उन्हे है। मैंने जो बोला है उस पर आज भी अडिग हूँ। कोरोना पर जो राजनीति शुरू है, उस पर मैंने अपनी राय रखी। लोगो की जान बचाई जानी चाहिए, ऐसा मुझे लगा। हमें सलाह देने से पहले फडणवीस केंद्र को सलाह दे और राज्य को मदद करने के लिए कहे। मुफ्त की सलाह देने की जरूरत नहीं है। हम अपने स्वास्थ्य की देखभाल खुद कर सकते हैं। जो सलाह उद्धव ठाकरे हमें देते हैं उसे हम सुनते हैं।