Shiv sena Mission Maharashtra | शिवसेना का ‘मिशन महाराष्ट्र’, उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को दिए अहम आदेश!

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – (Shiv sena Mission Maharashtra) शिवसेना भवन (Shiv Sena Bhawan) में आज शिवसेना (Shiv sena) के सभी जिलाध्यक्षों की अहम बैठक हुई। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शिवसैनिकों से कहा कि इस बार आप नेता होंगे या गठबंधन (alliance)? इसकी चिंता मत करो। आप बस जनता का काम करो। राज्य भर में शिवसेना (Shiv sena) पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करे।

आपने कोविड 19 संक्रमण के दौरान अच्छा काम किया। अच्छा काम करते रहें। शाखा प्रमुख हर गांव को कर मुक्त करते हैं। नगर निगम (Municipal Corporation), नगर पालिका (Municipality),  ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) में जाकर लोगों के लिए काम करें। हम अब सत्ता में हैं। जब आप सत्ता में होते हैं तो आपको लोगों के पास जाना चाहिए और शिवसेना (Shiv sena) पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। पूरे राज्य में शिवसेना (Shiv sena)  पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करें…मैं आपके साथ हूं।

शिवसेना भवन (Shiv Sena Bhawan) में आज शिवसेना (Shiv sena) के सभी जिलाध्यक्षों की अहम बैठक हुई। शिवसेना नेता अनिल देसाई (Anil Desai) की मौजूदगी में संगठनात्मक बैठक (organizational meeting) हुई। इस दौरान उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिवसेना जिलाध्यक्ष का मार्गदर्शन किया। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना पूरे राज्य में ‘शिव संपर्क मोहिम’ (Shiv Sena Mission Maharashtra) शुरू करेगी। पता चला है कि प्रदेश में 12 से 24 जुलाई तक राज्यव्यापी अभियान चलाया जाएगा।

“माई विलेज, कोरोना फ्री विलेज” के लिए शाखा प्रमुख हर घर से जनता को सूचित करें।

उन्हें टीका लगाया गया है या नहीं, क्या उन्हें कोई अन्य समस्या है?

क्या उन तक विकास योजनाएं (development plan) पहुंच रही हैं।

इसके बारे में भी पता करें ऐसा उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को आदेश दिया है।

 

 

 

Jalgaon Eknath Khadse Allegations | ‘कुछ तो होनेवाला है!’ ऐसा मैसेज जलगांव में घूम रहा; एकनाथ खडसे का आरोप

 

Pune Crime | पुणे के प्रसिद्ध हॉस्पिटल की 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के बेडरूम व बाथरूम में गुप्त कैमरे लगाकर शूटिंग?