शिवसेना मंत्री शंकरराव गडाख दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव

अहमदनगर : महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है। इस दूसरी लहर में महाविकास आघाडी सरकार के कई मंत्री और नेताओं को कोरोना संक्रमण हो रहा है। शिवसेना के नेता और जल संसाधन मंत्री शंकरराव गडाख की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वरिष्ठ नेता यशवंतराव गडाख भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। खास बात ये है कि 19 मार्च को यशवंतराव गडाख ने कोरोना वैक्सीन लिया था। गडाख परिवार के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनके जनसंपर्क कार्यालय की ओर से दी गई। मंत्री शंकरराव गडाख दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं।

शंकरराव गडाख ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए मैं होम आइसोलेशन में हूँ। मेरे संपर्क में आए लोग अपना ध्यान रखें और टेस्ट करा लें। सबसे मैं अनुरोध करता हूँ कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करे और अपने घर के सदस्यों का ध्यान रखे। मास्क का इस्तेमाल करें, नियमित हाथ धोए व घर के बाहर न निकले।