शिवसेना गुटनेता ने पटका गिलास; सत्तादल ने बताया महापौर का अपमान

पिंपरी। सँवाददाता – पुरानी संपत्तियों के संपत्ति कर में वृद्धि के प्रस्ताव पर अपना मत प्रदर्शित करने का मौका न दिए जाने से आक्रोशित शिवसेना गुटनेता राहुल कलाटे ने गिलास पटक कर नाराजगी जताई। बुधवार को पिंपरी चिंचवड़ मनपा की सर्वसाधारण सभा में करवृद्धि के इस प्रस्ताव पर खासा बवाल मचा। कलाटे द्वारा गिलास फेंके जाने की कृति को सत्तादल भाजपा के नगरसेवकों ने महापौर का अपमान बताकर उनसे माफी मांगने की मांग की है। वहीं कलाटे अपनी कृति को निषेध करने का जरिया बताकर महापौर उषा उर्फ माई ढोरे पर भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप के रिमोट कंट्रोल पर काम करने का आरोप लगाया। इस हंगामे के बीच सत्तादल ने सभा का कामकाज बिना किसी चर्चा के निपटाया। यहां तक कि प्रस्ताव एवं उपप्रस्ताव के पढ़ने की भी जरूरत नहीं समझी।
महापौर उषा उर्फ माई ढोरे की अध्यक्षता में 20 फरवरी को ऐसे ही हंगामे के चलते स्थगित की गई सर्वसाधारण सभा का कामकाज शुरू किया गया। स्थायी समिति में नए आठ सदस्यों की नियुक्तियों के बाद पुरानी संपत्तियों के संपत्ति कर में बढ़ोतरी संबन्धी प्रस्ताव को पेश किया गया। इस प्रस्ताव पर विपक्षी दलों के साथ ही सत्तादल भाजपा के नगरसेवकों ने भी कड़ा विरोध जताया। इस प्रस्ताव पर हुई चर्चा में संदीप वाघेरे, अजित गव्हाणे, दत्ता साने, शत्रुघ्न बापू काटे, नगरसेविका सीमा सावले, आशा शेंडगे, सचिन भोसले, मीनल यादव, झमाबाई बारणे, योगेश बहल, सचिन चिखले, एकनाथ पवार आदि ने हिस्सा लिया। सभागृह में बवाल तब काटा गया जब महापौर ने शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे को अपना मत प्रदर्शित करने का मौका नहीं दिया। इससे आक्रोशित कलाटे ने पानी का गिलास जमीन पर पटक दिया।
कलाटे की इस हरकत को सत्तादल भाजपा के सदस्यों खासकर महिला नगरसेविकाओं ने महापौर का अपमान बताया और आरोप लगाया कि उन्होंने महापौर को गिलास फेंककर मारने की कोशिश की। कलाटे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा नगरसेविकाओं ने महापौर कक्ष में संवाददाताओं से की गई बातचीत में कलाटे से माफी मांगने की मांग की। सभागृह नेता नामदेव ढाके ने चेताया कि माफी मांगने तक कलाटे को सभागृह में आने से रोका जाएगा। इस बारे में पूछने पर कलाटे ने कहा कि महापौर मेरी माँ समान हैं। मैंने गिलास मेरे आसन के पास ही पटककर निषेध किया, न कि उनकी दिशा में फेंका। महापौर पद पर आसीन होने के बाद से उषा ढोरे मेरे साथ लगातार नाइंसाफी कर रही हैं। वह ऐसा भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप (विधानसभा चुनाव में कलाटे के प्रतिस्पर्धी) के कहने पर कर रहीं हैं। पिछली सभा भी उन्होंने जानबूझकर स्थगित की क्योंकि सत्तादल शहरवासियों पर करवृद्धि लादना चाहता है। इस पर पर्दा डालने और इसकी ओर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिहाज से हंगामा किया जा रहा है। बहरहाल महापौर और भाजपा नगरसविकाएँ पत्रकारों को भी झूठा व गलत साबित करने की कोशिश में जुटी रही जबकि पूरा हंगामा और हकीकत सभागृह में बैठे पत्रकार जानते थे। उनके कई सवालों ने महापौर और भाजपा नगरसविकाओं को निरुत्तर कर दिया।