पानी की किल्लत पर ‘देर आयी दुरुस्त आयी’ शिवसेना

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पवना बांध शतप्रतिशत भरे रहने के बाद भी पिंपरी चिंचवड में पानी की कटौती की जा रही है। एक दिन छोड़कर जलापूर्ति करने के बावजूद पानी आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं आ सका है। शहर में कम दाब से अपर्याप्त पानी मिल रहा है। कई जगहों पर दूषित पानी मिल रहा है। इस मसले पर कांग्रेस, मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना), राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा आंदोलन किए जाने के बाद शिवसेना ने भी इसकी सुध ली है। शनिवार को शिवसेना की ओर से मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को दूषित पानी की बोतल भेंट की गई। साथ ही आठ दिनों के भीतर जलापूर्ति सुचारू न बनने पर शिवसेना स्टाइल में आंदोलन की चेतावनी दी गई।

मनपा द्वारा 25 नवंबर से शहर में एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की जा रही है। जबकि शहर को जलापूर्ति करनेवाला पवना बांध लबालब है। मनपा आयुक्त ने कटौती का फैसला जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने के लिए किया था। मगर इसके बावजूद जलापूर्ति संबन्धी शिकायतों में कहीं कमी नजर नहीं आ रही। आज भी कई हिस्सों में जलापूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। कई जगहों पर कम दाब से अपर्याप्त पानी मिल रहा है तो कई जगहों पर दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इस पृष्ठभूमि पर गत सप्ताह कांग्रेस ने मनपा पर मोर्चा निकाला, मनसे ने मनपा मुख्यालय में घड़ा फोड़ो आंदोलन किया। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस ने घन्टानाद आंदोलन किया। अब शिवसेना भी इस मुद्दे पर जाग गई है।

शनिवार को शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चिंचवड के ऑटो क्लस्टर में मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर से मिलकर उन्हें दूषित पानी की बोतल भेंट की। साथ ही आठ दिनों के भीतर इन हालातों में सुधार न आने की सूरत में शिवसेना स्टाइल में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इस प्रतिनिधि मंडल में शिवसेना के उपनेता व पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल, मावल के सांसद श्रीरंग बारणे, पूर्व विधायक गौतम चाबुकस्वार, शिवसेना के जिला प्रमुख गजानन चिंचवडे, शहरप्रमुख योगेश बाबर, जिला महिला संगठक सुलभा उबाले, सहसंपर्क प्रमुख इरफान सय्यद, मनपा में पार्टी के गुटनेता राहुल कलाटे, नगरसेवक अमित गावडे, नगरसेविका मीनल यादव, महिला शहर संगठक उर्मिला कालभोर, सरिता साने, उपजिला प्रमुख निलेश मुटके, चिंचवड विधानसभा प्रमुख अनंत कोरहाले, भोसरी विधानसभा प्रमुख धनंजय आल्हाट, आशा भालेकर आदि शामिल थे।

visit : punesamachar.com