शिरूर पुलिस द्वारा रेत माफिया को झटका! 17 बोट पर कार्रवाई, मौके पर 3.26 करोड़ रुपए का सामान नष्ट

शिरूर : ऑनलाइन टीम – पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग के शिरूर पुलिस ने शिरुर तालुका गुणाट में 17 अवैध रेत खनन नौकाओं के खिलाफ कार्रवाई की है और साथ ही मौके पर 3 करोड़ 26 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति नष्ट कर दी। इसकी जानकारी शिरूर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक प्रवीण खानापुरे ने दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शिरूर पुलिस को सूचना मिली थी कि शिरूर तालुका के गुणाट में घोडनदी परिसर में अनधिकृत रेत निकासी चल रही है। जिसके बाद पुलिस उपनिरीक्षक सुनील मोटे, पवार, पुलिस नाईक उमेश भगत, होमगार्ड की टीम ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान मौके पर 8 हाइड्रोलिक बोट, 4 बड़े आकार के बोट, जिसमें 16 पीतल की रेत, 5 छोटे बड़े आकार के बोट ऐसे कुल 17 बोटों पर कार्रवाई की गयी। जिसमें 3 करोड़ 26 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति जब्त और मौके पर ही नष्ट कर दी गईं।

इस मामले में बोट मालिक व चालक ऐसे कुल 9 लोग समेत अन्य 15 से 20 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आगे मामले की जांच शिरुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रवीण खानापुरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सुनील मोटे कर रहे है।