शिर्डी का आंदोलन वापस लिया गया : विखे पाटिल

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सोमवार को शिर्डी के ग्राम संस्था के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बैठक हुई. इस दौरान शिर्डी और ग्राम संस्था का रूख साफ किया गया. इस बैठक से शिर्डी ग्राम संस्था संतुष्ट नजर आई. इसलिए शिर्डी का आदोलन वापस ले लिया गया. यह जानकारी भाजपा नेता और नगर के विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल ने दी. शिर्डी ग्राम संस्था के 30 लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने शिर्डी विरुद्ध पाथरी साईंबाबा जन्मस्थान को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर बैठक की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी उपस्थित थे.

इस बैठक के बाद राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि शिर्डी के ग्राम संस्था के साथ मुख्यमंत्री की बैठक हुई. शिर्डी और ग्राम संस्था का रूख बैठक में साफ किया गया. इस बैठक से शिर्डी की ग्राम संस्था संतुष्ट है इसलिए शिर्डी का आंदोलन वापस ले लिया गया है. विकास करने का हमारा विरोध नहीं है. किसी भी तीर्थस्थल के विकास का विरोध नहीं है.
हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा भी शिर्डी के साईंबाबा के जन्म स्थान को लेकर बयान देने के बाद विवाद शुरू हुआ था. शिर्डी को बंद रखा गया. लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील पर शिर्डीवासी बंद को वापस लेकर चर्चा के लिए मुंबई आए. इस बैठक पर बहुत सारे लोगों की नजरें टिकी हुई थी.

visit : punesamachar.com