कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का 81 वर्ष की आयु में निधन

समाचार ऑनलाइन– दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का 81 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया. आज दोपहर को उन्होंने अंतिम साँस ली.  बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी. शीला दीक्षित को एस्‍कॉर्ट अस्‍पताल के आईसीयू भर्ती थी. इस खबर के बाद से उनके राजनेतिक सहयोगी व प्रशंसकों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है.

शीला दीक्षित 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं. शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. वे दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री भी रहीं. 2014 में उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया था. हालांकि, उन्होंने 25 अगस्त 2014 को इस्तीफा दे दिया था. वे इस साल उत्‍तर-पूर्व दिल्‍ली से लोकसभा चुनाव लड़ीं थीं. हालांकि, उन्हें भाजपा के मनोज तिवारी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.