Sheena Bora murder case | CBI ने पूरी की शीना बोरा मामले की जांच, एजेंसी ने विशेष अदालत को दी जानकारी

मुंबई (Mumbai News) – सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को विशेष अदालत (special court) को सूचित किया है कि 2015 से चल रहे शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora murder case) की जांच पूरी हो चुकी है। सीबीआई पिछले छह साल से इस मामले (Sheena Bora murder case) की जांच कर रही थी। शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) मुख्य आरोपी हैं। सीबीआई ने इस मामले में तीन चार्जशीट (charge sheet) और दो सप्‍लीमेंटरी चार्जशीट (supplementary charge sheet) फाइल की हैं जिनमें इंद्राणी मुखर्जी, उसके ड्राइवर श्‍यामवर राय (Shyamvar Rai), पूर्व पति संजीव खन्‍ना (Sanjeev Khanna) व पीटर मुखर्जी (Peter Mukerjea) को आरोपी बनाया गया है।

इंद्राणी को वर्ष 2015 में 25 वर्षीय शीना बोरा के मर्डर (Sheena Bora murder case) के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) किया गया था। शीना पहली शादी से इंद्राणी की बेटी थी। तीन माह बाद मर्डर में इंद्राणी की मदद करने के आरोप में पीटर को भी अरेस्‍ट किया गया था। एक अलग केस में इंद्राणी के ड्राइवर श्‍यामवर की गिरफ्तारी के बाद इस मर्डर का खुलासा हुआ था। मामले में श्‍यामवर भी आरोपी था लेकिन, बाद में वह सरकारी गवाह बन गया था। शीना बोरा की कथित तौर पर इंद्राणी ने हत्‍या (Murder) की थी और इस काम में उसके ड्राइवर व दूसरे पति संजीव खन्‍ना ने मदद की थी।

जांचकर्ताओं के अनुसार, शीना के राहुल मुखर्जी (पहली शादी से पीटर मुखर्जी का बेटा) के साथ संबंध से इंद्राणी बेहद नाराज थी। इंद्राणी ने दोस्‍तों से कहा था कि शीना अमेरका शिफ्ट हो गई है। बाद में ड्राइवर के बयान के आधार पर शीना का अधजला शव मुंबई (Mumbai) के पास जंगल से  बरामद किया गया था। सीबीआई (CBI) के अनुसार, एक वित्‍तीय विवाद के बाद शीना बोरा ने अपनी मां को बेनकाब करने की धमकी दी थी।

वर्ष 2017 से प्रारंभ हुए ट्रायल में करीब 60 गवाहों ने बयान दर्ज कराए। जेल में रहते हुए इंद्राणी और पीटर ने अपने 17 साल के संबंध खत्‍म कर लिए थे और 2019 में इनका तलाक हो गया था। पीटर को पिछले साल जमानत पर रिहा किया गया है।

 

 

Pune Crime | पुणे के विमान नगर परिसर से 14 लाख का गुटखा जब्त, दो लोगों पर कार्रवाई

Pune Crime | पुणे के अरणेश्वर से शातिर अपराधी सहकार नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार ; पिस्तौल, कारतूस जब्त