शताब्दी ट्रेनों में अब 1 लीटर की जगह आधा लीटर पानी मिलेगा, रेलवे ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली, 7 नवंबर  – देश भर में पानी की बर्बादी रोकने के नए नए प्रयास हो रहे है. अब रेलवे ने शताब्दी ट्रेनों में एक लीटर की जगह आधा लीटर रेल नीर (पानी की बोतल) देने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक शताब्दी ट्रेन में अब पांच घंटे से अधिक सफर करने वालों को भी एक लीटर की रेल नीर की बोतल नहीं दिया जायगा।

500 मिलीमीटर की नीर की बोतल मिलेगी 
रेल मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार मौजूदा समय में शताब्दी से जो यात्री पांच घंटे का सफर करते है, उन्हें आधा लीटर रेल नीर दिया जाता है. जबकि पांच घंटे से अधिक समय के सफर के लिए एक लीटर की बोतल दी जाती थी. लेकिन अब सभी यात्रियों को 500 मिलीमीटर रेल नीर की बोतल दी जाएगी। इससे पानी की बर्बादी कम होगी।

अधिक पानी के लिए भुगतान करना होगा 
रेलवे की तरफ  से जारी आदेश में कहा गया है कि यात्री अधिक पानी की बोतल ले सकते है लेकिन इसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा।  दिल्ली से भोपाल जाने वाली शताब्दी का सफर सबसे लंबा है. यह करीब साढ़े आठ घंटे का सफर है. अधिकारी के अनुसार यह आदेश अगले तीन महीने तक प्रभावी रहेगा।

 

Visit – punesamachar.com