शशि थरूर ने दिया बड़ा बयान : बोले ‘जिंदगी भर के लिए कांग्रेस में नहीं’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कांग्रेस के बड़े और वरिष्ठ नेता शशि थुरूर ने पिछले 24 घंटों में दो बड़े बयान दिए है। पहले उन्होंने ‘सॉफ्ट हिंदुत्व पॉलिटिक्स’ पर बयान दिया था और अब उन्होंने उनकी ही पार्टी कांग्रेस को लेकर बड़ी बात कही है। थरूर ने कहा कि ‘मैं राजनीतिक करियर के लिए कांग्रेस में नहीं आया। मैं कांग्रेस में आया क्योंकि यह समावेशी भारत के विचार को आगे बढ़ाने का सबसे प्रमुख माध्यम है। इन विचारों को सिर्फ एक सीट या पांच फीसदी वोट के लिए नहीं छोड़ा जा सकता क्योंकि आखिर में यही सवाल होगा कि हमारा रुख क्या है।’

बता दें कि थरूर इससे पहले पीएम मोदी की तारीफ कई मौकों पर कर चुके हैं और उनके इस बयान से फिर से लोगों ने कुछ और अनुमान लगाना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद थरूर ने तुरंत अपनी भूल को सुधारा। तिरुवनंतपुरम से सांसद ने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि देश के 60% मतदाता भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं हैं। पहले उन्होंने ‘सॉफ्ट हिंदुत्व पॉलिटिक्स को लेकर कहा था कि हिंदी पट्टी में पार्टी के संकट ”बहुसंख्यक तुष्टिकरण” या ”कोक लाइट” की तर्ज पर किसी तरह के ”लाइट हिंदुत्व” की पेशकश करने से दूर नहीं हो सकते हैं क्योंकि इस रास्ते पर चल कर ”कांग्रेस” जीरो हो जाएगी।