शार्प ने लॉन्च किए ए3 मोनो एमएफपी, अल्ट्रा-एचडी एलसीडी डिस्प्ले

बेंगलुरू (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – शार्प कारपोरेशन की भारतीय इकाई शार्प ने गुरुवार को मोनो फंक्शनल प्रिंटर्स (एमएफपी) के 7 नए मिड टू हाई वौल्यूम मॉडल्स के लॉन्च की घोषणा की। कम्पनी ने अपने अत्याधुनिक प्रिंटर्स के तहत एडवांस्ड सीरीज, इशेंसियल सीरीज और न्यू हाई स्पीड तथा हाई वौल्यूम मॉडल्स भारतीय बाजार में उतारे। ये मॉडल्स शार्प के मल्टी लेयर्ड सिक्यूरिटी फीचर्स से लैस हैं, जो कि उपयोग के पहले दिन से ही ग्राहकों के इंटलैक्च ूअल प्रॉपर्टी और पर्सनल जानकारी की पूरी सुरक्षा करते हैं।

ए3 मोनो मल्टीफंक्शनल प्रिंटर्स के जो सात मॉडल लॉन्च किए गए हैं, उनमें एमएक्स-एम 5050, एमएक्स-एम 6050, एमएक्स-एम 4070, एमएक्स-एम 5070, एमएक्स-एम 6070, एमएक्स-एम 6570 और एमएक्स-एम 7570 हैं। शार्प की ये एडवांस्ड एवं इशेंसियल सीरीज मॉडल्स लार्ज वर्क ग्रुप्स, कारपोरेट्स और हाई वौल्यूम प्रिंटिंग तथा स्कैनिंग सम्बंधी जरूरतों के लिए उपयोगी हैं। इन सभी एमएफपी का निर्माण बिना रुकावट के शानदार यूजर एक्सपीरिएंस को ध्यान में रखकर किया गया है।

शार्प के इजी टू यूज 10.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के तहत इजी कॉपी और इजी स्कैन स्क्रीन दिए गए हैं। साथ ही आन बोर्ड यूजर गाइड को भी आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। ये मॉडल्स मोबाइल टेक्नोलॉजीज (एप्पल-एअरप्रिंट भी शामिल) एंड्रॉयड प्रिंट सर्विस एवं गूगल क्लाउड प्रिंट को भी सपोर्ट करते हैं।

लॉन्च के अवसर पर शार्प बिजनेस सिस्टम्स (भारत) के प्रबंध निदेशक शिनजी मिनातोगावा ने कहा, “मोनो एमएफपी की अपनी नई श्रेणियों को पेश करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है। ये सिंगल इंजन डिजाइन उत्पाद हैं और इससे ग्राहकों को सिंगल इंटरफेस पर काम करते हुए परफॉरर्मेंस के साथ-साथ कई शानदार फीचर भी मिलते हैं।”

अपने नए एमएफपी के अलावा शार्प ने 4के अल्ट्रा-एचडी रेजोल्यूशन कॉमर्शियल एलसीडी डिस्प्ले लाइन भी लॉन्च की। इस नई लाइन के तहत जो डिस्प्ले सीरीज लॉन्च की गई हैं, उनमें 43 इंच (पीएन-एचडब्ल्यू431), 55 इंच (पीएन-एचडब्ल्यू551), 65 इंच (पीएन-एचडब्ल्यू651), 75 इंच (पीएन-एचडब्ल्यू751) और 86 इंच (पीएन-एचडब्ल्यू861) कामर्शियल डिस्प्लेज हैं।

नए हाई स्पीड ए3 मोनो मॉडल्स- एमएक्स-एम5050, एमएक्स-एम6050, एमएक्स-एम4070, एमएक्स-एम 5070, एमएक्स-एम 6070, एमएक्स-एम 6570 और एमएक्स-एम 7570 की कीमत 3,95,000 से 9,25,000 रुपये के बीच है और ये शार्प के सभी ऑथोराइज्ड डीलर्स और डायरेक्ट सेल्स आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अल्ट्रा-एचडी रेजोल्यूशन कामर्शियल एलसीडी डिस्प्ले की कीमत 1,14,000 से 9,93,000 रुपये के बीच है।