एग्जिट पोल्स में मोदी की जीत से शेयर बाजार में भी जश्न, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनावों को लेकर आए एक्जिट पोल के नतीजों के बाद शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेज दर्ज हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1421 अंक चढ़कर 39,352 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 425 अंक उछलकर 11832 के स्तर पर बंद हुआ। जानकारों की माने तो निफ्टी में यह एक दिन में अंकों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी तेजी है। इस साल यह पहली बार है सेंसेक्‍स इतनी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ।

जोरदार उछाल से सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया – एक्जिट पोल के आंकड़ों के बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल के साथ सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 39,000 का जादुई आंकड़ा पार करने वाले सेंसेक्स ने 10 साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की है। शेयर बाजार एक्सपर्ट कि  अगले कुछ दिनों में शेयर बाजार में 2 से 3 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।

निफ्टी में अब तक की 5 सबसे बड़ी तेजी –
– 18 मई 2009 को निफ्टी 651 अंक उछला था।
– 20 मई 2019 को निफ्टी 425 अंक बढ़ा।
– 25 जनवरी 2008 को निफ्टी 350 अंक बढ़ा था।
– 23 जनवरी 2008 को निफ्टी 304 अंक उछला था।
– 23 अक्टूबर 2007 को निफ्टी में 290 अंक की तेजी दर्ज हुई थी।

निवेशकों को हुआ करोड़ों का फ़ायदा –  बाजार खुलने के कुछ मिनटों में ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की वैल्यूएशन 1,46,58,709.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,50,41,099.85 करोड़ रुपये हो गई है। इस लिजा से निवेशकों को कुछ मिनटों में ही 3.82 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.33 फीसदी की बढ़त के साथ 14,641.31 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 2.01 फीसदी की बढ़त के साथ 14,165.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.92 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी –  डॉलर के मुकाबले रुपये में आज जोरदार उछाल आया। रुपया 73 पैसे की मजबूती के साथ 69.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था, जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया पिछले सत्र के मुकाबले 86 पैसे की बढ़त बनाते हुए 69.36 रुपये प्रति डॉलर तक उछला।  बता दें कि पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।