मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में सरकार तो बन चुका है लेकिन विधानसभा चुनाव के समय से शुरू हुआ विवाद नए नए मोड़ लेता जा रहा है. अब खबर आ रही है कि विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना और एनसीपी नेताओ के फ़ोन टेप कराये गए थे. इस मामले में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए है. यह फ़ोन टैपिंग चुनाव नतीजों के बाद सरकार बनाने की कोशिशों के दौरान की गई थी.
आपके फोन टैप हो रहे है..
ये जानकारी मुझे भाजपा एक वरिष्ठ मंत्रीने भी दे रखी थी. मैने कहां था..भाई साहेब..मेरी बात अगर कोई सुनना चाहता है. तो स्वागत है..मै बाळासाहेब ठाकरेजी का चेला हूं. कोई बात या काम छुप छुपकर नही करता..सुनो मेरी बात.. pic.twitter.com/zLrWajLC6d— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 24, 2020
Comments are closed.