Sharad Pawar | ‘सुप्रिया’ ने बनाई शरद पवार की प्रतिमा; सांसद सुप्रिया ने की तारीफ

पुणे (Pune News) : पुणे (Pune) के आंबेगाव स्थित शिल्पकार सुप्रिया शिंदे (Supriya Shinde) राष्ट्रवादी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) की प्रतिमा बनाने का काम कर रही है। इस बीच यहाँ पर सांसद सुप्रिया सुले ने हाल ही में उपस्थिति दर्ज कराई थी। उस समय हूबहू शरद पवार (Sharad Pawar) की प्रतिमा को देखकर सांसद सुप्रिया सुले (MP Supriya Sule) आश्चर्यचकित रह गई। आंबेगांव परिसर के विकास कामों के लोकार्पण के दौरान सुले ने इस जगह का दौरा किया था। उस समय शिंदे के आकर्षक काम को देखकर उन्होने तारीफ की थी।

 

सुप्रिया सुले ने कहा कि पुणे की सुप्रिया शेखर शिंदे  (Supriya Shekhar Shinde) के वर्कशॉप का दौरा किया। इस वर्कशॉप में सुप्रिया द्वारा किया जा रहा काम चौंकाने वाला है। यहाँ पर उन्होने राजमाता जिजाऊ मां साहेब और बाल शिवाजी की झांकी बनाई गई है। इसके अलावा शरदचंद्र पवार साहेब की प्रतिमा भी ध्यान खींचने वाली है, इन शब्दों में सांसद सुप्रिया सुले ने शिल्पकार सुप्रिया शिंदे की सराहना की।

 

कौन है सुप्रिया शिंदे

 

पुणे के आंबेगांव (Ambegaon) की सुप्रिया शिंदे शिल्पकार हैं। मायके में पिता के गणपति बनाने के कारखाने में मिट्टी को आकार देनेवाली सुप्रिया ने भारती विद्यापीठ (Bharati Vidyapeeth) से फाइन आर्ट्स की पढाई शुरू की। पति शेखर शिंदे मिट्टी, फायबर से सीधा पंचधातु की प्रतिमा बनाने में सफलता प्राप्त की। इस बीच पिछले 8 साल में मांग के अनुसार सैंकड़ों कलाकृति और प्रतिमा राज्य सहित देश के कई हिस्सों में पहुंचाया। इस बीच शरद पवार की प्रतिमा की संकल्पना आगे आई। और उन्होने उस चुनौती को पूरा करने की शुरुआत कर दी।

 

खास बात यह है कि यह काम फायबर कॉपी को पूरा कर पांच धातु के 2 हिस्से पूरे हुए हैं। शरद पवार के चेहरे को बारीकी से पूरा करने मे शिंदे ने बहुत मेहनत की है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रंगनाथ स्वामी, स्वामी नारायण, सुखदेव व भगत सिंह की प्रतिमा धातु से बनाई है। पूर्व सांसद स्व. किसनराव बाणखेले की पूर्णाकृती पंच धातु से बनाई है।

 

Pune | किरकटवाड़ी  में 2 से 9 अक्टूबर के बीच मुफ्त सातबारह का वितरण