Sharad Pawar | मोदी की प्रशंसा करने वाले मित्र की पवार दवारा तारीफ 

पुणे (Pune News), 17 अगस्त : Sharad Pawar | दुनियाभर के लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने वाले सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (Serum Institute of India) के संस्थापक डॉ. सायरस पूनावाला  (Dr. Cyrus Poonawalla) को हाल ही में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार (Lokmanya Tilak National Award) से सम्मानित किया गया है।  इस मौके पर डॉ. पूनावाला ने मोदी (PM Modi) की प्रशंसा की थी।  उन्होंने कहा था कि पहले बड़े स्तर पर लाइसेंस का राज था।  अब मोदी के काल में चाय-पानी का सिस्टम बंद हो गया है, तेज़ी से परमिशन मिल रहा है।  राष्ट्रवादी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के मित्र डॉ. पूनावाला दवारा मोदी की तारीफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था।

 

अब शरद पवार (Sharad Pawar) ने डॉ. पूनावाला को  लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है. इस संबंध  में उन्होंने एक पत्र जारी किया है।  इसमें लिखा है कि सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute) दवारा उत्पादित कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine) जीवनदायी साबित हुई है।  उनके नेतृत्व में दुनिया भर में वैक्सीन वितरित की गई।  इससे लाखों लोगों की जान बची है।  ऐसे में यह पुरस्कार उनके दवारा  दी गई उदात्त सेवा का उचित सम्मान है।

डॉ. पूनावाला (Dr. Cyrus Poonawalla) सहानभूति, करुणा और नैतिक व्यवसायी के प्रतीक  है. उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में कई मुश्किलों का सामना करते हुए कोविशील्ड का सफलतापूर्वक उत्पादन किया।  दुनियाभर के लोग आपके काम के लिए कृतज्ञ है।

एस एम जोशी (S M Joshi), इंदिरा गांधी (Indira Gandhi), डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) और अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) जैसे बेहतरीन काम करने वाले लोगों को यह पुरस्कार मिला है।

अब आपको यह पुरस्कार मिलने पर काफी ख़ुशी है।  मानवजाति की सेवा के लिए आपको लंबी उम्र मिले यही इच्छा है।

 

 

Maharashtra unlock | महाराष्ट्र : …. तो फिर से Lockdown ; प्रतिबंध हटाने के पहले दिन मुख्यमंत्री ठाकरे की चेतावनी

Mumbai Unlock Guidelines | मुंबईकरों को राहत; आज से लोगों के लिए मैदान, पार्क, चौपाटी शुरू