Sharad Pawar | महाराष्ट्र : मेडिकल सेक्टर के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में पुणे का उदय : शरद पवार  

पुणे (Pune News), 3 जुलाई : (Sharad Pawar) पेशवा काल में मराठा समाज (Maratha society) की राजधानी रहे पुणे (Pune) ने स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए माहौल बनाया।  क्रांतिकारी आंदोलनों के साथ स्वदेशी शिक्षा की नीव यही डाली गई थी।  शिक्षा का मायका रहे इसी पुणे में यशवंतराव (yashwantrao) के काल में औधोगिक केंद्र (Industrial center) के रूप में विकास हुआ।  अब ये मेडिकल सेक्टर (medical sector) के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में एक नई पहचान बना रहा है।  यह राय राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने व्यक्त किया है।

सेनापति बापट रोड के सहाद्रि हॉस्पिटल (Sahyadri Hospital) फॉर स्पेशल सर्जरी के उद्घाटन कार्यक्रम में वह बोल रहे थे। इस मौके पर डॉ. नरेंद्र वैध (Dr Narendra Vaidya) और डॉ. मिताली वैध (dr mitali vaidya) उपस्थित थे।  कार्यक्रम में डॉ.,  डॉ. स्नेहल देसाई, परामर्शदाता शेखर माने आदि का कोविड काल में किये गए कार्य को लेकर सम्मानित किया गया।  लोकमान्य हॉस्पिटल के कोविड काल में किये गए कार्य एयर ऑपरेशन के लिए तैयार किये गए अत्याधुनिक सुविधाओं की समीक्षा डॉ. नरेंद्र वैध (Dr Narendra Vaidya) ने की।  दुर्घटना या आपदकालीन स्थिति में मरीजों के उपचार के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं, ऑपरेशन थिएटर, हड्डियों के उपचार आदि की व्यवस्था हॉस्पिटल में की गई है।

इसलिए हिंजवड़ी (Hinjewadi) में आईटी उधोग शरद पवार () ने कहा कि शक्कर कारखाना के भूमिपूजन के लिए मैं हिंजवड़ी गया था। यहां के परिसर और देश की जरूरतों को देखते हुए यहां इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी आईटी पार्क बनाने की मेरी इच्छा है।  मैंने भूमिपूजन करते वक़्त कहा, आज का भूमिपूजन अगर शक्कर कारखाने के लिए है तो वह नहीं होगा।  उसे 30 से 40 किलोमीटर दूर बनाएंगे।  लेकिन यहां आईटी कंपनियां बनेगी।  और देखते ही देखते पुणे की पहचान आईटी हब के रूप में हो गई है।
 
कोरोना जैसी कई आपदा राज्य में आई है।

लेकिन वह लातूर भूकंप हो या मुंबई में हुआ आतंकवादी हमला। इसका रूप क्षणिक था।

कोरोना के खिलाफ हमें लंबे समय तक लड़ना होगा।

लोगों को इस संकट से बाहर निकालने के लिए  मेडिकल सेक्टर (medical sector) को राहत देनी चाहिए।

– शरद पवार, सांसद 

 

 

 

 

 

Neha Narkhede | Pune की नेहा का अमेरिकन शेयर बाजार में चर्चा! Confluent ने बाजी मारी

 

Road Accident | दुखद! पुणे-नगर रोड पर दर्दनाक हादसा, औरंगाबाद के दो शिक्षक की मौत