शरद पवार एक बार कोरोना को लेकर नेगेटिव हो सकते है लेकिन आरक्षण को लेकर पॉजिटिव 

 

धुले, 3 दिसंबर 

शरद पवार एक बार कोरोना नेगेटिव आये थे, लेकिन धनगर आरक्षण विषय को लेकर वह पॉजिटिव है।  यह बयान धनगर समाज महासंघ के अध्यक्ष अण्णा डांगे ने दिया है।  वह धुले में धनगर समाज महासभा के अधिवेशन में बोल रहे थे।  इस मौके पर विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस पर उन्होंने टिपण्णी की।

फ़िलहाल धुले में धनगर समाज महासभा का दो दिवसीय अधिवेशन शुरू है. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर शरद पवार नेगेटिव हो सकते है लेकिन वह धनगर आरक्षण को लेकर पॉजिटिव है।  महाविकास आघाडी सरकार धनगर समाज को न्याय देगी।  साथ ही धनगर आरक्षण को लेकर देवेंद्र फडणवीस पर ठगने का आरोप उन्होंने लगाया।  धनगर समाज के आरक्षण को लेकर आगे की दिशा 3 दिसंबर को तय होगी।

राज्य में मराठा आरक्षण  का मुद्दे सामने है।  सांसद उदयनराजे भोसले ने 29 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मराठा आरक्षण को लेकर महाविकास आघाडी को घेरा था।  उन्होंने सवाल किया था कि मंडल आयोग लागू करते वक़्त मराठा समाज पर क्यों नहीं विचार किया आया. साथ ही कहा कि अन्य लोगों का अधिकार कम करने की मांग मराठा समाज ने कभी नहीं की।  लेकिन हम पर अन्याय क्यों ? जिन्होंने अन्याय किया आज वह सत्ता में है।  अन्य समाज के आरक्षण, अधिकार को अबाधित रखा जाए. लेकिन मराठा समाज पर अन्याय क्यों ? यह सवाल उन्होंने सत्ताधारियों से किया था।

इस बीच मराठा आरक्षण पर बोलते हुए कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने  उन्होंने कहा है  कि मुझे किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर नहीं बोलना है।  मराठा आरक्षण राजनीतिक विषय  नहीं हो सकता है।  फडणवीस सरकार दवारा उठाये गए मुद्दे हम आगे लेकर जा रहे है।  मराठा समाज का नुकसान न हो यह हमारी ईमानदार भावना है। वह बुधवार को  मीडिया से बात कर रहे थे।