शंतनुराव किर्लोस्कर ने स्वतंत्रता-पूर्व काल में ही की

आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत : डॉ. विजय भटकर
सूर्यदत्ता ग्रुप द्वारा शंतनुराव किर्लोस्कर की 27 वीं पुण्यतिथि पर पहला ‘आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार-2021’ प्रदान
पुणे। व्यापार और उद्यमी क्षेत्र में योगदान देनेवाले उद्योजक और किर्लोस्कर ग्रुप के प्रमुख पद्मभूषण शंतनुराव किर्लोस्कर के 27वें पुण्यस्मरण पर सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट की और से ‘आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार-2021’ ख्यातनाम कंप्यूटर सायंटिस्ट पद्मभूषण डॉ. विजय भटकर को प्रदान किया. विज्ञान और सूचना तकनीक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए भारत को पहला सुपर कंप्यूटर देकर आत्मनिर्भर बनाने के कार्य के लिए डॉ. भटकर को सम्मानित किया गया.
पुणे के बावधन में डॉ. भटकर के कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय चोरडिया, सल्लागार सचिन इटकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व समूह संचालक प्रा. डॉ. शैलेश कासंडे, कार्यकारी संचालक प्रा. सुनील धाडीवाल, प्रा. अक्षित कुशल आदी उपस्थित थे.
डॉ. विजय भटकर ने कहा कि, शंतनुराव किर्लोस्कर के स्मृती प्रित्यर्थ ये पुरस्कार मुझे मिल रहा है इसकी मुझे बहुत ख़ुशी है. स्वतंत्रता पूर्व कालखंड में किर्लोस्कर उद्योग समूह ने भारतीय मूल के विश्व स्तरीय उत्पाद बनाए है. इसे कई देशों में निर्यात भी किया गया था. लक्ष्मणराव किर्लोस्कर के बाद शंतनुराव किर्लोस्कर के नेतृत्व ने भारत को विश्व में एक अलग पहचान दिलाई. शंतनुराव किर्लोस्कर ने वास्तव में आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत को चिह्नित किया. स्वातंत्र्यपूर्व काल में ही इसकी पहल की गई थी.
“कोरोना में वृद्धि हो रही है उसके साथ ऑक्सीजन और अन्य आपूर्ति में कुछ कमी लग रही थी. हालांकि इसमें सुधार हो रहा है. भारत में सबसे ज्यादा टीकाकरण शुरू है. आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्रकृति पर काबू पाने के बजाय, हमें प्रकृति के साथ प्रगति की दिशा में कदम उठाना होगा. भारत में आयुर्वेद, योग है. इसलिए हम आत्मनिर्भर हैं. इस पर शोध किए जाने की जरूरत है, दुनिया के सामने आए नए आविष्कारों और इससे उबरने के लिए नई चुनौतियों का सामना करना होगा. कोरोना पर काबू पाने के लिए एक सुपर कंप्यूटर की मदद ली जा रही है. भारतीय पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक तकनीक का मेल बनाते हुए नई दवाओं, टीकों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है, यह भी डॉ. भटकर ने कहा.
“कोरोना अवधि के दौरान संसाधन उपलब्ध हो गए हैं. सभी मेडिकल स्टाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, इन उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी उपयोग करने के लिए कौशल के साथ अधिक लोगों की आवश्यकता है. इसके लिए सूर्यदत्ता समूह जैसे संगठनों को विभिन्न प्रकार के नवीन कौशल सिखाने चाहिए,”ऐसा भी डॉ. भटकर ने कहा. प्रा.डॉ. शैलेश कासंडे और सचिन इटकर ने भी अपने विचार साझा किए.
प्रा. डॉ. संजय चोरडिया ने कहा, “किर्लोस्कर ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के माध्यम से भारत को एक अलग पहचान दी है. उनकी स्मृति में हर साल भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने वालों को सम्मानित करके समाज के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के उद्देश्य से ‘आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार’ दिया जाएगा. भारत को पहला सुपर कंप्यूटर देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस वर्ष के पहले पुरस्कार से डॉ.विजय भटकर को सम्मानित किया गया. इस वर्ष का पहला पुरस्कार विजय भटकर को देकर खुशी मिल रही है. डॉ. विजय भटकर के नेतृत्व में निर्मित ‘परम’ सुपरकंप्यूटर ने सूचना तकनीक के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को साबित कर दिया. उनका सम्मान हमारा सम्मान है.”