हैट्रिक लेने के बावजूद मैन ऑफ़ द मैच से क्यों चुके शमी ? जानिए क्या है वजह 

मैनचेस्टर : समाचार ऑनलाईन – वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत ने अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखते हुए शनिवार को अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच में 11 रनों से जीत हाशिल की । तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत की जीत का सिलसिला जारी रखा ।
भारतीय गेंदबाजों ने बड़ी बहादुरी के साथ छोटे से 224 रनों के स्कोर को बचा कर जीत दर्ज की । लेकिन इस मैच के बाद मैन ऑफ़ द मैच की घोषणा ने सबको चौका दिया। मैच में हैट्रिक लेने के बावजूद शमी को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार नहीं मिला। मोहम्मद शमी ने अपने 9. 5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटका लेकिन इसके बावजूद मैन ऑफ़ द मैच जसप्रीत बुमराह को दिया गया । जबकि उन्होंने इस मैच में 39 रन देकर सिर्फ 2 विकेट निकाले थे ।
बुमराह ने पलटा मैच 
मोहम्मद शमी ने भले ही मैच में हैट्रिक समेत 4 विकेट लिया हो लेकिन इस मैच का असली पासा जसप्रीत बुमराह ने पलटा। एक वक़्त पर अफगानिस्तान टीम 2 विकेट पर 106 रन बनाकर मजबूत स्तिथि में थी । इसके बाद आये जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान टीम को हिलाकर रख दिया। बुमराह ने पहले रहमत शाह को अपनी बाउंसर का शिकार बनाया और इसके बाद बुमराह ने हश्मतुल्लाह शाहिदी को भी आउट कर भारत को फिर से मैच में वापस ले आये ।
डेथ  ओवर में कमाल की गेंदबाजी 
बुमराह ने अपने 10 ओवर में केवल 39 रन दिया और सिर्फ दो बॉउंड्री ही लगने दी । 49वे ओवर में जब अफगानिस्तान टीम को 12 गेंद में 21 रन चाहिए था तो बुमराह ने अपने ओवर में सिर्फ 5 रन दिए ।
224 रन ही बना पाई भारत 
मैच की बात करे तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 224 रन ही बना पाई । इसके जबाव में अफगानिस्तान की टीम 213 रनों पर आल आउट हो गई । वर्ल्ड कप में अब तक टीम इंडिया के पास 5 मैचों में 9 अंक है और वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है । भारत ने वर्ल्ड कप में 50 जीत पूरी कर ली है ।