शर्मनाक… सैनिटरी पैड्स की जांच के लिए लड़कियों के उतरवाए कपड़े

चंडीगढ़ | समाचार ऑनलाइन – पंजाब के फजिल्का जिले में एक सरकारी स्कूल में टीचर द्वारा किया गया शर्मनाक घटना सामने आया है।  जहां शिक्षक ने एक छात्रा के कपड़े उतरवाए। इस मामले में विद्यालय की प्राचार्य और एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों पर आरोप है कि, उन्होंने स्कूल के शौचालय में एक गंदा सैनिटरी पैड पाए जाने के बाद छात्राओं की कथित तौर पर कपड़े उतरवा कर पता लगाने की कोशिश की गई थी कि कौन सी छात्रा ने सैनिटरी पैड पहना है।
मिली जानकारी के अनुसार, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार रात आदेश जारी किया था। इस जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि घटना स्कूल के शिक्षकों की ओर से बरती गई ‘घोर लापरवाही, उदासीनता और संवेदनहीनता’ का एक मामला है। स्कूल की प्रधानाचार्य कुलदीप कौर और शिक्षिका ज्योति को मुख्यमंत्री के निर्देश पर हटा दिया गया है।
इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को राज्य शिक्षा विभाग सचिव को मामले की जांच के आदेश दिए थे। यहीं नहीं मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि जांच में तेजी बरती जाए।
क्या है पूरा मामला – 

बाथरुम में सैनिटरी पैड मिलने पर स्कूल के टीचर उस छात्रा की तलाश कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, टीचर को स्टूडेंट को सैनिटरी पैड के प्रॉपर डिस्पोजल के बारे में सिखाने के बजाए उसके कपड़े उतरवाए जो बेहद शर्मनाक है।