शलभ गोयल मध्य रेलवे के डीआरएम बने

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –  सेंट्रल रेलवे के मुंबई मंडल के डीआरएम के रूप में शलभ गोयल ने पदभार ग्रहण कर लिया है. श्री गोयल भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिंग सेवा 1989 बैच के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं. मध्य रेल मुंबई के डीआरएम का पद संभालने के पहले श्री गोयल रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे.
श्री गोयल ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की और इलेक्ट्रिकल स्टडीज इन एनर्जी स्टडीज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. उन्हें भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे विद्युतीकरण, इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव, इलेक्ट्रिक लोको ऑपरेशंस, मध्य रेल पर ईएमयू और, उत्तरी रेलवे में मेमू सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का अनुभव है. इसके साथ ही इन्होंने दिल्ली मेट्रो में भूमिगत और एलिवेटेड कॉरिडोर के विभिन्न कार्य अपनी देखरेख में पूरे करवाए हैं. श्री गोयल को महाप्रबंधक और रेल मंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

visit : punesamachar.com