शकुंतला देवी का टीजर रिलीज, बॉब हेयरकट में नजर आई विद्या : एक्ट्रेस ने ट्वीट कर फैन्स को दी जानकारी   

ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से प्रसिद्ध शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है फिल्म

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- हमेशा दमदार भूमिका करने के लिए मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन अब अपनी आगामी बायोपिक फिल्म ‘शकुंतला देवी: ह्यूमन कंप्यूटर’ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. यह फिल्म गणित की जादूगर कही जाने वाली शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है. आज इस फिल्म के टीजर के साथ-साथ विद्या बालन का फर्स्ट लुक भी जारी हो गया है.  इन दोनों को हो उनके फैन्स द्वारा काफी सराहा जा रहा है.

ट्वीट कर विद्या ने शेयर किया टीजर
विद्या बालन ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर फिल्म का टीजर साझा किया है. इसमें शकुंतला देवी के परिचय के साथ-साथ उनकी गणित कौशलता की झलक भी पेश की गई है.

अपने फर्स्ट लुक में वे हमेशा की तरह साड़ी में ही दिखाई दे रही हैं. हालांकि इसमें उनको मुख्य किरदार के अनुसार बॉब हेयरकट दिया गया है, जिसमें वे काफी हद तक शकुंतला देवी की तरह दिख रही रही हैं.

कौन है ये शकुंतला देवी?
बता दें कि शकुंतला देवी अपने गणित के हुनर को लेकर विश्वविख्यात थी. कम्प्यूटर से पहले वे किसी भी गणित से जुड़े जटिल से जटिल सवाल को सेंकड में हल कर देती थी. उन्हें मेंटल कैलकुलेटर और ह्यूमन कंप्यूटर जैसे कई नामों से जाना जाता था. यही कारण है कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. वे एक जानी-मानी लेखिका भी रही.

अनु मेनन कर रही हैं फिल्म का निर्देशन
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं. उन्होंने इस फिल्म को बनाने की वजह का खुलासा करते हुए कहा था कि, वे शकुंतला देवी से हमेशा प्रभावित रही थीं और वे एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी महिला थीं, जो समय से आगे और खुद के उसूलों पर चलती थीं.

हाल ही में मिशन मंगल में निभा चुकी हैं साइंटिस्ट की भूमिका
गौरतलब है कि हाल ही में विद्या बालन अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में नजर आ चुकी हैं, जिसमें उन्होंने एक साइंटसिस्ट का रोल अदा किया है. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में लगी हुई है. इस फिल्म में  तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन जोशी भी अहम भूमिका में हैं