शाकिब की चोट चिंताजनक नहीं : बीसीबी

ढाका (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। शाकिब को बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके बाद 50 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल अबेदीन ने क्रिकब्ज से कहा, “शाकिब की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। हम उन्हें लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं, इसलिए हमनें उन्हें वापस बुला लिया था। हमें विश्वास है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”

बांग्लादेश ने इस मैच में आयरलैंड को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां अब 17 मई को उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा। शाकिब को इससे पहले ऊंगलियों में चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर टेस्ट सीरीज से भी हटना पड़ा था।