शातिर गुंडा आतिक शेख को पुलिस ने एक साल के लिए तड़ीपार किया

पुणे, 24 दिसंबर – पिस्तौल से धमकाकर कंस्ट्रक्शन व्यवसायी व छोटे व्यापारियों से फिरौती वसूलने वाले कुख्यात अपराधी आतिक शेख को शहर से एक साल के लिए तड़ीपार किया गया. परिमंडल-5 के पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे ने यह आदेश जारी किया.

पुलिस ने बताया कि अपराधी का पूरा नाम आतिक इकबाल शेख (उम्र 34 वर्ष, निवासी सैयदनगर) है तथा उसके खिलाफ कोंढवा, हड़पसर व वानवड़ी पुलिस स्टेशन में 7 गंभीर मामले दर्ज हैं. वह अक्सर कमर पर पिस्तौल लगाकर घूमता था तथा बिल्डरों, छोटे व्यापारियों व दुकानदारों को पिस्तौल से धमकाकर फिरौती वसूलने की कोशिश करता था. इसके अलावा वह बेवजह विवाद कर क्षेत्र में वर्चस्व बनाने का प्रयास करता था. उसकी आपराधिक गतिविधियों से कानून-व्यवस्था का मसला पैदा हो गया था. इसी वजह से कोंढवा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के पास उसे तड़ीपार करने का प्रस्ताव भेजा था. इसके तहत् उसके खिलाफ उपरोक्त कार्रवाई की गई.