मॉडल बनना चाहता था पुलिस पर बंदूक तानने वाला शाहरुख, बताया- गुस्से में आकर चला दी गोली

समाचार ऑनलाइन- CAA को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा में युवा विद्रोहियों का चेहरा बने शाहरुख़ को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से दबोच लिया है. यह वही शाहरुख़ है जिसने दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 24 फरवरी को 8 राउंड फायरिंग की थी और दीपक नामक पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानी थी. इसके बाद देश-विदेश की मीडिया में उसकी बंदूक ताने फोटो दिखाई दी.

उक्त मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी अजीत सिंगला ने कहा है कि, वह दिल्ली घटना के बाद पुलिस के डर से पंजाब से बरेली छुपता फिर रहा था, फिर शामली आ गया. पुलिस के मुताबिक शाहरुख़ ने पिस्टल मुंगेर से खरीदी थी. वह अपने घर में जुराब की फैक्ट्री चलाता है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. बल्कि उसके पिता पर ड्रग और फेक करेंसी का मामला दर्ज है.

शाहरुख़ ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी देख वह गुस्से में आ गया था. इसलिए आवेश के चलते वह खुद को फायरिंग करने से रोक नहीं पाया था.

दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख़ ने खुद को हकीकत में पिस्टल तानने वाले शाहरुख़ से बिलकुल अलग बताया है. वह मॉडलिंग और जिम में रूचि रखता है. उसका मॉडल बनने का सपना था. यही नहीं वह  TikTok वीडियो भी बनाता है. उसने बैचलर ऑफ आर्ट्स सेंकेड ईयर तक की पढ़ाई की है.

सिंगला के मुताबिक फ़िलहाल शाहरुख को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पिस्टल रिकवर की जाएगी. साथ ही इस बात का पता लगाया जाएगा कि दिल्ली दंगों में उसकी असल में क्या भूमिका थी? क्या वह किसी दंगाइयों के ग्रुप से मिला हुआ था? उसकी कोई मदद कर रहा था? आदि…