Box Office Collection : शाहिद की करियर में सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई ‘कबीर सिंह’ ,पहले ही दिन कमाए इतने करोड़ 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ कल रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने बंपर कमाई कर ली है। फिल्म ‘भारत’ के बाद ये इस साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है।  इसी के साथ ये फिल्म शाहिद कपूर की सबसे बड़ी ओपनर बन गयी है। कबीर सिंह ने शाहिद की फिल्म पद्मावत की कमाई 19 करोड़ और इस साल आयी टोटल धमाल की कमाई 16.50 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है। ये साल 2019 की सबसे बड़ी नॉन हॉलिडे ओपनर भी बन गयी है।

बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को भारत में 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और आगे भी इसके अच्छी कमाई करने की उम्मीद की जा रही है।  फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘कबीर सिंह’ ने पहले ही दिन 20.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। ‘कबीर सिंह’ की बात करें तो ये 2017 में आई फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिन्दी रीमेक है। कबीर सिंह को डायरेक्टर संदीप वंगा ने बनाया, जिन्होंने अर्जुन रेड्डी का भी निर्देशन किया था। ये फिल्म कबीर राजवीर सिंह नाम के डॉक्टर की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका से दूर होने के बाद शराबी बन जाता है और अपनी जिंदगी को बर्बाद करने की राह पर चल पड़ता है।

बता दें एक्टर शाहिद कपूर इस फिल्म में सिरफिरे आशिक का किरदार निभा रहे हैं। जो अपना दिल टूटने के बाद खुद को बर्बाद करने की राह पर निकल पड़ता है। इस फिल्म की कहानी हू-ब-हू तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की तरह है।