शबाना आजमी दुर्घटना में  सामने आयी मेडिकल जांच रिपोर्ट

मुंबई, 19 जनवरी –पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री शबाना आजमी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इसके बाद उन्हें नवी मुंबई के कामोठे स्थित महात्मा गाँधी मिशन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें मध्यरात्रि में अंधेरी कोकिलाबेन धीरू भाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
मेडिकल जांच रिपोर्ट 

केडीएएच में मेडिकल जांच के बाद एक्सक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ ने कहा है कि शबाना आजमी की तबीयत में सुधार हो रहा है. वह फ़िलहाल डाक्टरों की देखरेख में है.
हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. (लेफ्टिनेंट ) केआर सालगोत्रा ने कहा कि शबाना आजमी का एक्सरे, सिटी स्कैन, अल्ट्रासॉउन्ड और अन्य जांच  किये गए है. उन्हें आंख, सिर, सर्वाइकल स्पान , चेहरा और दाये आंख में चोट लगी है. वह होश  में है और बात कर रही है.
शबाना के ड्राइवर के खिलाफ ट्रक चालक ने केस दर्ज कराया 
शनिवार शाम 4. 15 के करीब मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शबाना की कार एक ट्रक से टकरा गई. इस मामले में ट्रक ड्राइवर ने शबाना के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. तरकक चालक ने शबाना  के ड्राइवर अमलेश कामत के खिलाफ खालापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. ट्रक चालक का कहना है कि ;कार ड्राइवर तेज़ गति से गाडी चला रहा था. उसकी लापरवाही यह दुर्घटना हुई है.
इस दुर्घटना में शबाना आजमी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. इस मौके पर पति जावेद अख्तर दूसरी गाडी में थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शबाना आजमी की तबीयत पर चिंता जाहिर की है.