मैट्रीमोनी वेबसाइट पर शादी का झांसा देकर किया यौन उत्पीड़न

पिंपरी। सँवाददाता – मैट्रीमोनी वेबसाइट पर हुई पहचान का नाजायज फायदा उठाकर शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन उत्पीड़न किये जाने का मामला सामने आया है। अपनी हवस मिटाने के बाद शादी से इंकार किये जाने से 27 वर्षीय पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। इसके मुताबिक देहूरोड पुलिस ने रविवार को आदित्य विनोद चौबे (31, निवासी रावेत, पुणे, मूल निवासी श्रीकृष्णनगर, वाठोडा ले आउट, नंदनवन, नागपुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती ने एक मैट्रीमोनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया था। इसके जरिए वह आदित्य के संपर्क में आई। उसने युवती को शादी का झांसा दिया और गत वर्ष 24 सितंबर को पिंपरी और 25 दिसंबर को वाकड़ के होटल में ले जाकर उसके साथ शारिरिक संबन्ध बनाये। जब इसके बाद युवती शादी का तकाजा करने लगी तो वह आनाकानी करने लगा। बाद में नागपुर में दोनों के परिवार वालों की एक बैठक हुई जिसमें आदित्य ने शादी से मना कर दिया। जब युवती ने इसकी वजह पूछी तो वह साफ बोल गया कि उसे उसके साथ शादी करनी ही नहीं थी बल्कि सिर्फ उसका इस्तेमाल करना था। उसके इस बर्ताव से युवती को गहरा सदमा लगा। सदमे से उबरने के बाद उसने रविवार को आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।