शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण, बिटकॉयन में इन्वेस्टमेंट के लिए 11 लाख की ठगी

पिंपरी : शादी का झांसा देकर एक महिला का यौन शोषण करने के साथ ही बिटकॉयन में इंवेस्टमेंट करने और सिंगापुर में नौकरी लगवाने के लिए 11 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में हिंजवडी पुलिस ने रोनित डी कपूर उर्फ संदीप दादाराव वायभिसे (उम्र 34, नि. वडगाव शेरी) के खिलाफ एफआईआर किया है।

इस मामले में एक 31 वर्षीय महिला ने हिंजवडी पुलिस के पास शिकायत दी है। यह घटना पुणे स्टेशन, विमाननगर, लोहगांव में 29 नवंबर 2019 से 23 दिसंबर 2020 के बीच हुई।

रोनित कपूर ने इस महिला को शादी का झांसा देकर अलग-अलग होटल में ले जाकर उसका यौन शोषण किया। बिटकॉयन में इंवेस्टमेंट करने के लिए साथ ही सिंगापुर में नौकरी दिलाने के लिए उससे लाखो रुपये लिए। नर्सिंग कोर्स के लिए पैसे लिये। उसके क्रेडिट व डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदारी की। उस महिला से आरोपी ने कुल 11 लाख रुपये लिए। पैसे वापस देने की मांग करने पर उसने धमकी दी और कहा कि उसके पैसे वो वापस नहीं देगा। साथ ही उसका यौन शोषण भी किया। महिला को जब ठगी का एहसास हुआ तब वह पुलिस के पास गई।