पिंपरी चिंचवड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश; 12 नाइजेरियन युवतियों को छुड़ाया

पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग की कार्रवाई
पिंपरी। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पिंपले गुरव की एक रिहायशी बिल्डिंग में यह रैकेट चलाया जा रहा था, जिसे ध्वस्त करते हुए पुलिस ने यहां से नाइजीरिया और युगांडा की 12 युवतियों को छुड़ाया है। यहां सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 4 नाइजेरियन महिलाओं को गिरफ्तार कर 12 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। 4 महिला आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में सामने आया है कि नाइजीरिया और युगांडा की ये महिलाएं घूमने और बिजनेस के बहाने पुणे आई थीं और सेक्स रैकेट में शामिल हो गईं।
एक गुप्त सूचना के बाद पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश के आदेश पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टा और सामाजिक सुरक्षा सेल के वरिष्ठ निरीक्षक विठ्ठल कुबड़े की टीम ने बुधवार को पिंपले गुरव के मोरया पार्क इलाके की वक्रतुंड आंगन नामक रिहायशी बिल्डिंग में छापा मारकर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस टीम यहां लगातार 20 दिन तक यहां नजर रखकर जानकारी जुटा रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी महिलाएं इस अपार्टमेंट में कई फ्लैट्स में रह रही थीं। पुलिस ने चार डमी ग्राहकों को मौके पर भेजा और पुष्टि होने के देर रात छापा मारा। यहां से रेस्क्यू की गई महिलाओं को हड़पसर के रेस्क्यू फाउंडेशन में भेजा गया है। इस छापेमारी में 40 हजार 270 रुपए नकद, 36 हजार 500 रुपये के 7 मोबाइल फोन और कुछ ज्वैलरी कुल 82 हजार 920 का माल बरामद किया गया। पुुुलिस सभी के पासपोर्ट जांचने के अलावा उनके साथ इस रैकेट में और कौन कौन शामिल है, यह जानने में जुटी है।