Sex Education : ‘सर्च’ द्वारा अब ‘यौन शिक्षा कार्यक्रम’ YouTube पर भी उपलब्ध

गढ़चिरौली : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र के युवाओं को पिछले 30 साल से यौन शिक्षा मुहैया कराने वाली संस्था ‘सर्च’ ने आज से इस कार्यक्रम को यूट्यूब पर उपलब्ध करा दिया है। प्रसिद्ध समाजसेवी और ‘सर्च’ संस्था के निदेशक डॉ. राणी बंग खुद युवाओं का मार्गदर्शन करेंगी।

पिछले 30 वर्षों से डॉ. राणी बंग और उनके सहयोगी ‘सर्च’ की ओर से महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में ‘प्रेम, कामुकता और प्रजनन’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। आज के युवाओं का उद्देश्य आत्म-जागरूकता पैदा करना और अन्य रिश्तों में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी पैदा करना है, ताकि युवा स्वस्थ और खुश रहें, साथ ही समाज में यौन गलतफहमी, दुराचार और उत्पीड़न को भी रोका जा सके।

पिछले 30 वर्षों में सर्च कार्यकर्ताओं ने राज्य भर के लगभग 500 स्कूलों और कॉलेजों में 50,000 किशोरों और युवा लड़कों और लड़कियों के लिए तीन दिवसीय शैक्षिक कार्यशालाएं आयोजित की हैं। युवाओं को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम को अब यू-ट्यूब चैनल ‘निर्माण फॉर यूथ’ पर उपलब्ध करा दिया गया है। यह पहल 26 मई से शुरू हो गई है। प्रत्येक एपिसोड 30 मिनट का होगा। हर हफ्ते यूट्यूब पर एक एपिसोड उपलब्ध होगा और डॉ. राणी बंग अपने चिकित्सा ज्ञान और सामाजिक चेतना पर जानकारी प्रदान करेगी।