सातवां वेतन आयोग : लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी जल्द बड़ी खुशखबरी ? 

नई दिल्ली, 16 जनवरी –मोदी सरकार नए साल की पहली छमाही में महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी कर  सकती है. मीडिया  चल रही खबरों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 720 रुपए से लेकर 10 हज़ार रुपए तक बढ़ सकती है. वेतन में यह वृद्धि मिलने वाली सैलरी के मुताबिक अलग-अलग होगा।

और भी कई खुशखबरी मिल सकती है 
एक अनुमान के अनुसार अगर महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी हुई तो 1. 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारको को इसका फायदा होगा। इसका ऐलान मार्च में हो सकता है. इस साल के बजट में कई दूसरी खुशखबरी भी मिल  सकती है।
कर्मचारियों को उम्मीद है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार न्यूनतम वेतन भी बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में भी बदलाव हो सकता है.
महंगाई भत्ता 21% होने का अनुमान 
गौरतलब है कि डीए में बढ़ोतरी का एलान साल में दो बार किया जाता है. पहला जनवरी से जून के बीच जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर के लिए. कहा जा रहा है कि अगर महंगाई भत्ता बढ़ता है तो यह वर्तमान के 17% से बढ़कर 21% हो जाएगा।