उद्योगनगरी में ‘सीरियल’ वाहनचोरी की वारदातें

 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में वाहनचोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन महंगी फॉर्च्यूनर, इनोवा से लेकर दोपहिया तक चोरी की वारदातें हो रही है। बीते दिन चाकण, निगडी, चिखली और हिंजवडी पुलिस थानों में वाहनचोरी की छह वारदातें दर्ज हुईं हैं। इनमें कुल एक लाख 91 हजार 244 रुपये की छह वाहनों की चोरी हुई हैं। इसमें अकेले चाकण पुलिस थाने की सीमा में मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदातें हुई हैं।

चाकण पुलिस थाने में 96 हजार 244 रुपए की तीन मोटरसाइकिलों की चोरी हुई है। चाकण की खराबवाडी में काले रंग की हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (एमएच 14 जीपी 4440) चोरी हुई, जिसके बारे में अजित देवराम धिवरे (39, निवासी खराबवाडी, चाकण) ने शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी वारदात में रियासाद हसन अन्सारी (33, निवासी कुरुली, चाकण) की हिरो पैशन प्रो (एमएच 14 3512) नाणेकरवाडी की ऑटो लाईन कंपनी के सामने से चोरी हुई है। यहीं की मिंडा कंपनी के सामने से अमोल कैलास लंघे (32, निवासी करडे, शिरूर, पुणे) की स्प्लेंडर प्लस (एमएच 12 डीक्यू 1485) चोरी की गई।

निगडी पुलिस थाने में विमलेश अवधेश चंचल (28, निवासी पिंपले सौदागर, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी होंडा ऍक्टिवा (एमएच 14 एफयु 8691) चिंचवड़ थरमैक्स चौक स्थित क्रिष्णा मोबाईल शॉपी के सामने से चोरी हो गई। चिखली थाने में साधू गुलाब आडके (43, निवासी रुपीनगर, तलवडे) द्वारा दर्ज कराई शिकायत के अनुसार उनके घर के सामने से होंडा सीडी डिलक्स (एमएच 12 एफएल 3493) चुरा ली गई। ओंकार अनिल तावरे (25, निवासी औंधगांव, पुणे) ने हिंजवडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पंजाबी रसोई होटल के बगल से उनकी यामाहा आर 15 (एमएच 12 केए 0046) किसी ने चुरा ली।